
'मेरी क्रिसमस' में पहली बार दिखेगी कैटरीना-सेतुपति की जोड़ी, खुद बताई पर्दे के पीछे की कहानी
क्या है खबर?
कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' के लिए चर्चा में हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ।
फिल्म में पहली बार कैटरीना और सेतुपति साथ में काम कर रहे हैं। ऐसे में दर्शक पर्दे पर इनकी केमिस्ट्री देखने के लिए उत्साहित होने के साथ ही पर्दे के पीछे इनकी दोस्ती के बारे में जानने के लिए भी उत्सुक हैं।
एक इंटरव्यू में दोनों ने पर्दे के पीछे की बात की है।
सेतुपति
कैटरीना से डरते थे सेतुपति
पिंकविला से बातचीत में सेतुपति ने बताया कि उन्हें कैटरीना से डर लगता था।
बातचीत में कैटरीना ने बताया कि सेट पर सेतुपति ज्यादा बात नहीं करते थे। सेतुपति ने उन्हें रोकते हुए इसकी वजह बताई।
उन्होंने कहा, "मुझे आपसे डर लगता है, इसलिए मैं बात नहीं करता था। मैं यहां नया हूं और ये यहां अनुभवी कलाकार और बड़ी स्टार हैं।"
यह सेतुपति की पहली बॉलीवुड फिल्म होने वाली थी। हालांकि, उनकी 'मुंबईकर' और 'जवान' इससे पहले आ गईं।
उलझन
सेतुपति को 'सर' बुलाने की उलझन में थीं कैटरीना
कैटरीना ने भी अपने बारे में एक मजेदार वाकया बताया।
उन्होंने बताया एक दिन बातचीत के दौरान उनके पति विक्की कौशल ने उनसे पूछा कि क्या वह सेतुपति को 'सर' बुलाती हैं। कैटरीना ने उन्हें बताया कि वह कभी सर बुलाती हैं, कभी नहीं।
इसके बाद दोनों ने सेतुपति की उम्र के बारे में गूगल किया।
कैटरीना की बात पर सेतुपति ने खुद दर्शकों को बताया कि वह 44 साल के हैं और वह उन्हें कुछ भी बुला सकती हैं।
जोड़ी
निर्देशक ने बताया था, क्यों बनाई यह जोड़ी
एक पुराने इंटरव्यू में निर्देशक श्रीराम राघवन ने बताया था कि उन्होंने फिल्म में इस जोड़ी को क्यों कास्ट किया था।
उन्होंने बताया था, "फिल्म की कहानी ऐसी है कि मुझे एक नई जोड़ी की जरूरत थी। मैंने बहुत सारी जोड़ियों के बारे में सोचा और आखिर में इन्हें तय किया। मैं सेतुपति से मेलबर्न में एक समारोह में मिला था। मैंने उनकी कुछ फिल्में देखीं और सोचा कि अगर मैं इस 'अजीब जोड़ी' को दिखाऊं, तो लोग उत्सुकता होंगे।"
फिल्म
12 जनवरी को आएगी फिल्म
'मेरी क्रिसमस' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है। 12 जनवरी को हिंदी और तमिल में रिलीज होगी।
फिल्म एक रहस्यमई रात की कहानी है। फिल्म में कैटरीना और सेतुपति के किरदार क्रिसमस की शाम मिलते हैं और साथ में वक्त गुजारने का फैसला करते हैं। यह रात उनके लिए सबसे काली रात साबित होती है, जहां दोनों की जान पर बन आती है।
यह फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसकी रिलीज टल गई थी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म को पिछले साल क्रिसमस पर ही रिलीज करने की योजना थी, लेकिन रणवीर सिंह की 'सर्कस' और टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' से टकराव बचाने के लिए इसे टाल दिया गया था। बाद में 'गणपत' भी टल गई और 'सर्कस' फ्लॉप हो गई थी।