
'सर्कस' और 'गणपत' से क्लैश बचाने के लिए टली कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस'?
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'फोन भूत' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। कई बार टलने के बाद उनकी यह फिल्म आखिरकार 4 नवंंबर को पर्दे पर आने वाली है।
अब उनकी अगली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज टलने की खबर सामने आई है। यह फिल्म इस साल दिसंबर में क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली थी। फिलहाल फिल्म की नई रिलीज डेट की जानकारी नहीं दी गई है।
क्लैश
'सर्कस' और 'गणपत' से क्लैश बचाने के लिए टली फिल्म?
यह फिल्म 23 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी। इसी दिन रणवीर सिंह की 'सर्कस' और टाइगर श्रॉफ की 'गणपत' रिलीज होगी।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार इन बड़ी फिल्मों के साथ मुकाबले को देखते हुए निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
फिलहाल को नई डेट तय नहीं की गई है। निर्माता नई डेट पर अब भी विचार कर रहे हैं।
हालांकि, इस पर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
मेरी क्रिसमस
फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ दिखेंगे विजय सेतुपति
'मेरी क्रिसमस' एक क्राइम थ्रिलर फिल्म है।
फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं। इस फिल्म में कैटरीना के साथ साउथ सुपरस्टार विजय सेतुपति नजर आएंगे। इन कलाकारों की केमिस्ट्री देखना दर्शकों के लिए नया होगा।
इसकी कहानी एक शॉर्ट फिल्म से प्रेरित है जो पुणे शहर के इर्द-गिर्द घूमती है।
रमेश तौरानी और संजय राउतरे इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।
चर्चा है फिल्म बिना इंटरवल के डेढ़ घंटे की ही होगी।
अन्य फिल्में
क्रिसमस पर रिलीज होंगी रणवीर और टाइगर की फिल्में
रणवीर की 'सर्कस' का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है। इस फिल्म का निर्माण रोहित शेट्टी कर रहे हैं। यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' का रूपांतरण है। फिल्म में दो जुड़वा मालिक और दो जुड़वा नौकरों की कहानी को दिखाया जाएगा, जो बचपन में एक-दूसरे से बिछड़ जाते हैं।
'गणपत' एक ऐक्शन फिल्म है। फिल्म में टाइगर मुंबई के एक मुक्केबाज की भूमिका में दिखेंगे। फिल्म पिता और बेटे की कहानी पर आधारित है।
आगामी फिल्म
'फोन भूत' में भूत बनी हैं कैटरीना कैफ
'फोन भूत' एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है। इसका निर्देशन वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के निर्देशक गुरमीत सिंह ने किया है।
फिल्म में ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी के किरदार को भूत नजर आते हैं। वे भूत भगाने का बिजनस शुरू करना चाहते हैं। वहीं कैटरीना फिल्म में भूत बनी हैं। वह ईशान और सिद्धांत के साथ बिजनस में पार्टनरशिप करती हैं।
फिल्म में जैकी श्रॉफ और शीबा चड्ढा भी नजर आएंगे।
यह फिल्म 4 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी।