Page Loader
कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' को सेंसर बोर्ड से मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, जानिए कब होगी रिलीज
सेंसर बोर्ड से पास हुई कैटरीना कैफी की 'मेरी क्रिसमस' (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@katrinakaif)

कैटरीना कैफ की 'मेरी क्रिसमस' को सेंसर बोर्ड से मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, जानिए कब होगी रिलीज

Jan 11, 2024
02:51 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय निर्देशक और पटकथा लेखक श्रीराम राघवन दर्शकों के बीच अपनी नई फिल्म 'मेरी क्रिसमस' लेकर आ रहे हैं। इसमें कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की जोड़ी नजर आएगी, जिसे पहली बार देखा जाएगा। यह फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों का रुख करने के लिए तैयार है। अब खबर है कि 'मेरी क्रिसमस' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है, यानी फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं।

मेरी क्रिसमस

ऐसी होगी फिल्म की कहानी 

'मेरी क्रिसमस' 2 घंटे, 24 मिनट और 24 सेकेंड लंबी होगी। यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल भाषा में भी रिलीज होगी। राधिका आप्टे और अश्विनी कालसेकर का फिल्म में कैमियो भी है। 'मेरी क्रिसमस' एक रहस्यमई रात की कहानी है। इसमें विजय और कैटरीना के किरदार क्रिसमस की शाम को मिलते हैं और कुछ वक्त साथ गुजारने का फैसला करते हैं। इसके बाद उनके साथ काफी कुछ होता है और ये उनके लिए काली रात साबित होती है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए ट्वीट