कैटरीना कैफ ने लाखों की ड्रेस पहन मनाया नए साल का जश्न, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।
इस तस्वीरों में कैटरीना पोल्का ड्रेस पहने नजर आ रही हैं। कैटरीना ने लाखों की ड्रेस पहनकर नए साल का जश्न मनाया। इसके साथ उन्होंने अपने प्रशंसकों को नए साल की शुभकामनाएं भी दीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री की इस ड्रेस की कीमत 1.58 लाख रुपये है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीरें
Uffffff💥#katrinakaif pic.twitter.com/nmA5Oz5UAq
— Golden Kay (@goldfishkat) January 1, 2025
काम
'जी ले जरा' में नजर आएंगी कैटरीना
कैटरीना को आखिरी बार फिल्म 'मेरी क्रिसमस' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
इस फिल्म में कैटरीना की जोड़ी विजय सेतुपति के साथ बनी है। फिल्म के निर्देशक श्रीराम राघवन हैं, जिनके निर्देशन की जमकर तारीफ हुई थी।
अब कैटरीना फिल्म 'जी ले जरा' में नजर आएंगी, जिसके निर्देशन की कमान फरहान अख्तर ने संभाली है।
आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।