कैटरीना कैफ की 'फोन भूत' 2 जनवरी से अमेजन प्राइम पर होगी प्रसारित
क्या है खबर?
अभिनेत्री कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की 'फोन भूत' सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल नहीं जीत पाई। यह हॉरर कॉमेडी 4 नवंबर को बड़े पर्दे पर आई थी।
निर्माताओं को उम्मीद है कि यह फिल्म OTT पर दर्शकों को पसंद आएगी।
फिल्म सोमवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर प्रसारित की जाएगी। अमेजन प्राइम इंडिया ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है।
अब देखना होगा कि OTT पर फिल्म को दर्शकों का साथ मिलता है या नहीं।
कहानी
ऐसी है 'फोन भूत' की कहानी
'फोन भूत' दो दोस्तों, एक भूत और एक विलेन की कहानी है।
फिल्म में ईशान और सिद्धांत के करिदारों को भूत दिखते हैं। इससे वो भूत पकड़ने का व्यापार 'फोन भूत' शुरू करते हैं।
इस व्यापार में उनकी मदद कैटरीना का किरदार रागिनी करती है। रागिनी खुद एक भूत है।
जैकी श्रॉफ का किरदार एक तांत्रिक है, जो भूतों को मोक्ष दिलाने के नाम पर बोतल में बंद कर देता है। वह 'फोन भूत' को भी खत्म करना चाहता है।
ट्विटर पोस्ट
OTT पर आ रही है 'फोन भूत'
look who’s here to wish you a happy (spooky) new year 👻#PhoneBhootOnPrime, Jan 2 pic.twitter.com/nJsA1HCvnT
— prime video IN (@PrimeVideoIN) January 1, 2023
सीक्वल
फिल्म के सीक्वल की हो चुकी है घोषणा
फिल्म के साथ ही फिल्म के सीक्वल का भी ऐलान कर दिया गया था।
फिल्म में जैकी श्रॉफ ने तांत्रिक आत्माराम का किरदार निभाया है। आत्माराम ईशान और सिद्धांत के किरदार गुल्लू और मेजर को मारना चाहता है।
फिल्म में आत्माराम बार-बार अपने भरोसेमंद साथी जॉनी दुश्मन का जिक्र करता है।
फिल्म के आखिर में इसके सीक्वल की घोषणा की जाती है जो कि जॉनी पर आधारित होगी।यानी कि अगले भाग में जॉनी और गुल्लू-मेजर की टक्कर होगी।
अन्य फिल्में
OTT पर इन फिल्मों का भी ले सकते हैं मजा
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' अमेजन प्राइम पर रेंट पर मौजूद है।
सूरज बड़जात्या की मल्टीस्टारर फिल्म 'ऊंचाई' 6 जनवरी को ZEE5 पर दस्तक दे रही है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर और बोमन ईरानी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं।
हाल ही में जाह्नवी कपूर की फिल्म 'मिली' नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। यह फिल्म भी सिनेमाघरों में 'फोन भूत' के साथ 4 नवंबर को रिलीज हुई थी।
आगामी फिल्में
'मेरी क्रिसमस' और 'टाइगर 3' में नजर आएंगी कैटरीना
कैटरीना की अगली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' चर्चा में है। यह फिल्म बीते साल क्रिसमस पर रिलीज होने वाली थी लेकिन इसकी रिलीज टल गई।
यह श्रीराम राघवन की क्राइम थ्रिलर फिल्म है। फिल्म में कैटरीना अभिनेता विजय सेतुपति के साथ नजर आएंगी।
उनकी फिल्म 'टाइगर 3' लंबे समय से चर्चा में है। सलमान खान और कैटरीना की टाइगर फ्रैंचाइज के तीसरे भाग की प्रशंसकों को काफी समय से इंतजार है।
यह फिल्म अगले साल दिवाली के मौके पर आएगी।
पोल