
'ऊंचाई' के सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे, OTT के दौर में दुर्लभ है आंकड़ा
क्या है खबर?
OTT प्लेटफॉर्म, वेब सीरीज और पैन इंडिया ब्लॉकबस्टर्स के दौर में दुर्लभ ही है कि कोई फिल्म 50 दिन या 100 दिन सिनेमाघरों में पूरे करे।
हालांकि, एक ऐसी नई फिल्म है जिसने यह कारनामा कर दिखाया है। सूरज बड़जात्या की फिल्म 'ऊंचाई' ने सिनेमाघरों में 50 दिन पूरे कर लिए हैं।
इस फिल्म 140 से ज्यादा स्क्रीन्स पर सफलतापूर्वक चल रही है।
'ऊंचाई' 11 नवंबर को रिलीज हुई थी।
रिलीज
खास स्ट्रैटजी के तहत रिलीज हुई थी फिल्म
बॉक्स ऑफिस इंडिया के अनुसार, फिल्म ने अब तक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर करीब 27 करोड़ रुपये कमाए हैं।
निर्माताओं ने फिल्म को खास स्ट्रैटजी के तहत रिलीज किया था। फिल्म को पहले सीमित सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। इसके बाद जैसे-जैसे फिल्म की पब्लिसिटी हुई और इसके दर्शक बढ़े, फिल्म के स्क्रीन बढ़ाते गए।
कुछ इसी तर्ज पर 1994 में बड़जात्या की ही फिल्म 'हम आपके हैं कौन' को भी रिलीज किया गया था।
OTT
6 जनवरी को OTT पर आएगी फिल्म
कई दर्शक फिल्म का OTT प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे हैं।
खबर आई थी कि फिल्म को OTT पर देर से रिलीज किया जाएगा, लेकिन अब इसकी घोषणा कर दी गई है।
'ऊंचाई' 6 जनवरी को ZEE5 पर रिलीज होगी।
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बड़जात्या ने कहा, "उंचाई सात साल के जुनून और कड़ी मेहनत का फल है। मैं अपने प्रशंसकों से इस फिल्म के साथ नए साल की शुरुआत करने की अपील करता हूं।"
स्टारकास्ट
बड़जात्या की मल्टीस्टारर फिल्म है 'ऊंचाई'
इस फिल्म के साथ सूरज बड़जात्या ने करीब सात साल बाद निर्देशन में वापसी की थी। उनकी पिछली फिल्म 2015 में 'प्रेम रतन धन पायो' आई थी।
फिल्म में अमिताभ बच्चन, बोमन ईरानी, अनुपम खेर, डैनी डेनजोंगपा, नीना गुप्ता, सारिका और परिणीति चोपड़ा जैसे कलाकार दिखाई दिए हैं।
खास बात यह है कि राजश्री प्रोडक्शन की इस फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन यशराज फिल्म्स ने किया था। पहली बार यशराज ने राजश्री की किसी फिल्म का डिस्ट्रीब्यूशन किया था।
कहानी
ऐसी है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी तीन दोस्त, अमित (अमिताभ), ओम (अनुपम) और जावेद (बोमन) की है जो अपने दिवंगत दोस्त भुपेन (डैनी) की अस्थियां लेकर एवरेस्ट बेसकैंप पहुंचना चाहते हैं।
अमित इस फैसले को लेकर दृढ़ है जबकि ओम इसको लेकर बेहद सशंकित। जावेद को भी यह फैसला प्रैक्टिकल नहीं लगता।
खैर, तीनों पूरी तैयारी करके इस सफर पर निकलते हैं। इनके इस सफर के साथ ही फिल्म दोस्ती, रिश्तेदारी, प्यार और परिवार की गहराइयों को भी छूती चलती है।