फिल्म 'शहजादा' का गाना 'कैरेक्टर ढीला है 2.0' रिलीज, कार्तिक ने दिया सलमान खान को सम्मान
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन 17 फरवरी, 2023 को आगामी फिल्म 'शहजादा' में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे।
फिल्म के निर्देशक रोहित धवन हैं, वहीं फिल्म में कार्तिक के अलावा कृति सैनन, रोनित रॉय, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी मुख्य भूमिका में हैं।
अब गुरुवार को निर्माताओं ने फिल्म का नया गाया 'कैरेक्टर ढीला है 2.0' रिलीज कर दिया है।
इस गाने के जरिए कार्तिक ने सुपरस्टार सलमान खान को सम्मान दिया है।
सलमान
17 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी फिल्म
ओरिजिनल गाने को प्रीतम ने गाया है और इसे 'कैरेक्टर ढीला है 2.0' के लिए अभिजित वाघानी ने रीक्रिएट किया है।
हालांकि, अभिजित ने गाने में कुछ नए बोल भी जोड़े हैं, वहीं गाने को आशीष पंडित ने लिखा है।
निर्माताओं का मानना है कि 'शहजादा' एक पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है, जो साल 2011 में आई सलमान की 'रेडी' की तरह है।
'शहजादा' फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में हैं।