
कार्तिक आर्यन को है 'प्यार का पंचनामा 3' का इंतजार, फिल्म पर तोड़ी चुप्पी
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन पिछले साल बॉलीवुड के चमकते सितारे बनकर उभरे। उनकी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को बॉक्स ऑफिस पर खूब पसंद किया गया।
उन्होंने कई अन्य फिल्में भी पूरी कीं जो इस साल रिलीज होने जा रही हैं।
कई रोचक फिल्में कतार में होने के बाद भी उनके प्रशंसकों को जिस फिल्म का सबसे ज्यादा इंतजार है वह है लव रंजन की 'प्यार का पंचनामा 3'।
इस फिल्म के बारे में कार्तिक ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
खबर
फिलहाल साझेदारी की नहीं हुई है बात
निर्माता-निर्देशक अभिषेक पाठक फिल्म के तीसरे भाग की पुष्टि कर चुके हैं, वहीं इसपर लव रंजन ने फिलहाल कोई बयान नहीं दिया है।
अब न्यूज 18 से बातचीत में कार्तिक ने अपनी बात कही है।
उन्होंने कहा कि वे और लव दोनों इस वक्त अपने-अपने आगामी प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। 'प्यार का पंचनामा 3' और उनके और लव की साझेदारी को लेकर फिलहाल कोई बातचीत नहीं हुई है।
हालांकि, वह इस फिल्म के लिए हमेशा तैयार हैं।
बयान
मैं इस फिल्म के लिए हमेशा तैयार हूं- कार्तिक
कार्तिक ने कहा, "इस वक्त वह अपनी फिल्म 'तू झूठी मैं मक्कार' के पोस्ट प्रोडक्शन में व्यस्त हैं। अभी इस साझेदारी पर कोई अपडेट नहीं है। इसपर उन्हें ही फैसला करना है। मैं इस फिल्म के लिए हमेशा तैयार हूं। उन्होंने मुझे लॉन्च किया है। मेरे दिल में उनके लिए खास जगह है। मैं इंतजार कर रहा हूं कि वह मुझे कोई फिल्म ऑफर करें।"
लव की रणबीर कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' चर्चा में है।
मोनोलॉग
फिल्म का मोनोलॉग बन गया था कार्तिक की पहचान
कार्तिक ने फिल्म पर कहा कि वह कृतज्ञ हैं कि फिल्म को अलग पहचान मिली।
उन्होंने कहा कि फिल्म में उनके मोनोलॉग को काफी पसंद किया गया। फिल्म रिलीज होने के एक साल बाद तक लोग उनसे मोनोलॉग पर बात करते थे। कोई डायलॉग किसी अभिनेता की पहचान बने, इसमें सालों लग जाते हैं। उनकी पहली ही फिल्म में ऐसा हुआ।
एक पुराने इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा था कि उस छवि से निकलने में उन्हें काफी मुश्किल हुई।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कार्तिक ने 2011 की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' से अपना डेब्यू किया था। इसके बाद 2015 में फिल्म का सीक्वल भी रिलीज हुआ। 2018 की फिल्म 'सोनू के टीटू की स्वीटी' कार्तिक के लिए गेमचेंजर साबित हुई।
आगामी फिल्में
प्रशंसकों को कार्तिक की इन फिल्मों का इंतजार
पिछले साल कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' ने उनके स्टारडम को आसमान पर पहुंचा दिया।
साल के अंत में उनकी फिल्म 'फ्रेडी' को भी खूब सराहना मिली।
उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो उनकी फिल्म 'शहजादा' फरवरी में रिलीज होगी। इस फिल्म में उनके साथ कृति सैनन नजर आएंगी।
वह समीर विद्वंस की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल जून में रिलीज हो सकती है।