
'चंदू चैंपियन' से कार्तिक आर्यन ने दिखाई अपनी नई झलक, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता कार्तिक आर्यन मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
इन दिनों वह कश्मीर में फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं।
अब गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के खास मौके पर कार्तिक ने 'चंदू चैंपियन' से अपनी नई झलक दिखाई है, जिसमें उनका धांसू अवतार देखने को मिल रहा है।
इसके साथ कार्तिक ने सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी हैं।
चंदू चैंपियन
श्रद्धा कपूर संग बन सकती है कार्तिक की जोड़ी
कार्तिक ने अपनी नई झलक साझा करते हुए लिखा, 'चैंपियन बनना हर भारतीय के खून में है... जय हिंद। गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं।'
'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म में कार्तिक की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ बन सकती है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
'चंदू चैंपियन' पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है।