Page Loader
'भूल भुलैया 3' की सफलता के बीच कार्तिक आर्यन पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, वीडियो हो रहा वायरल 
कार्तिक आर्यन पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर (तस्वीर: एक्स/@TheAaryanKartik)

'भूल भुलैया 3' की सफलता के बीच कार्तिक आर्यन पहुंचे सिद्धिविनायक मंदिर, वीडियो हो रहा वायरल 

Nov 26, 2024
02:17 pm

क्या है खबर?

इन दिनों कार्तिक आर्यन फिल्म 'भूल भुलैया 3' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। उनकी इस फिल्म का पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म की सफलता के बीच कार्तिक दादर के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने गणपत्ति बप्पा का आशीर्वाद लिया। इस दौरान वह भगवान गणेश की भक्ति में लीन दिखे। मंदिर में प्रवेश करते हुए कार्तिक का एक वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो

कार्तिक

'भूल भुलैया 3' के बारे में जानिए

'भूल भुलैया 3' की बात करें तो इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी हैं। दोनों की केमिस्ट्री को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं। विद्या बालन और माधुरी दीक्षित ने भी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाया है। राजपाल यादव भी फिल्म का हिस्सा हैं। सैकनिल्क के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 247.85 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।