Page Loader
कार्तिक आर्यन जल्द शुरू करेंगे 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग, लंदन के लिए होंगे रवाना
कार्तिक आर्यन जल्द शुरू करेंगे 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन जल्द शुरू करेंगे 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग, लंदन के लिए होंगे रवाना

Jul 11, 2023
03:15 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' की सफलता का आनंद उठा रहे है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार चुकी है। इसके अलावा कार्तिक की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' भी जबरदस्त चर्चा में है। अब खबर है कि कार्तिक बुधवार (11 जुलाई) से फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। वो जल्द लंदन के लिए रवाना होंगे।

कार्तिक

श्रद्धा कपूर के साथ बनेगी कार्तिक आर्यन की जोड़ी 

कार्तिक की 'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं, जबकि इसका निर्माण साजिद नाडियाडवाला द्वारा किया जा रहा है। यह फिल्म अगले साल ईद के मौके पर 14 जून को रिलीज होगी। खबर है कि 'चंदू चैंपियन' में कार्तिक की जोड़ी श्रद्धा कपूर के साथ बनने वाली है। 'चंदू चैंपियन' पैरालंपिक में गोल्ड मेडल जीत चुके मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है। इसके अलावा कार्तिक आने वाले दिनों में 'भूल भुलैया 3' और 'आशिकी 3' में नजर आएंगे।