Page Loader
'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' में दिखाई जाएगी 'चंदू चैंपियन', दर्शकों से यूं जुड़ेंगे कार्तिक आर्यन
IFFM 2024 में 'चंदू चैंपियन' का जश्न मनाएंगे कार्तिक आर्यन (तस्वीर: इ्ंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' में दिखाई जाएगी 'चंदू चैंपियन', दर्शकों से यूं जुड़ेंगे कार्तिक आर्यन

Aug 07, 2024
05:38 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन को आखिरी बार फिल्म 'चंदू चैंपियन' में देखा गया था, जिसका निर्देशन कबीर खान ने किया है। भले ही यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं सकी, लेकिन फिल्म की कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। यह फिल्म भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर पर आधारित है। ताजा खबर है कि 'इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न' के 15वें संस्करण में कार्तिक इस फिल्म का जश्न मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

रिपोर्ट

दर्शकों के साथ लाइव बातचीत करेंगे कार्तिक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न के 15वें संस्करण में 'चंदू चैंपियन' की स्क्रीनिंग होगी। कार्तिक और कबीर के साथ एक 'फैन इंटरैक्टिव सेशन' भी होगा। दोनों 17 अगस्त को 'चंदू चैंपियन' पर दर्शकों से लाइव बातचीत करेंगे। इस सेशन में कार्तिक और कबीर फिल्म के निर्माण के बारे में बात करेंगे। वे इसमें आई चुनौतियों और मुरलीकांत पेटकर की कहानी को जीवंत करने के लिए आवश्यक असाधारण समर्पण के बारे में दर्शकों के साथ जानकारी साझा करेंगे।

चंदू चैंपियन

'चैंदू चैंपियन' ने किया था इतने करोड़ रुपये का कारोबार 

यह दूसरी बार होगा, जब कार्तिक इस महोत्सव में शामिल होंगे। इससे पहले उन्होंने 2023 में भारतीय सिनेमा के उभरते वैश्विक भारतीय सुपरस्टार के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। 'चंदू चैंपियन' की बात करें तो यह फिल्म इसी साल 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कार्तिक ने फिल्म में मुरलीकांत की भूमिका निभाई थी। 70 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया था।