कार्तिक ने शुरू की फिल्म 'फ्रेडी' की शूटिंग, दिखाई पहले शॉट की झलक
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगे। उनके खाते से कई फिल्में जुड़ी हुई हैं।
पिछले दिनों उन्होंने 'सत्यनारायण की कथा' और 'फ्रेडी' जैसी फिल्मों का ऐलान किया था। अब कार्तिक ने 'फ्रेडी' की शूटिंग भी शुरू कर दी है।
उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी है। कार्तिक ने फिल्म के सेट से एक तस्वीर अपने प्रशंसकों के साथ साझा की है।
आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
उत्साह
फिल्म को लेकर इतने उत्साहित हैं कार्तिक
कार्तिक ने शूटिंग के पहले दिन की तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की और इसके साथ उन्होंने लिखा, 'फिल्म फ्रेडी की शूटिंग शुरू करने से पहले ही मैं इसे लेकर बेहद उत्साहित रहा हूं। यह मेरे दिल के बेहद करीब है और अब आखिरकार मेरी जिंदगी का हिस्सा बन गई है। शूटिंग शुरू।'
बता दें कि यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है, जिसकी निर्माता एकता कपूर हैं और फिल्म का निर्देशन शशांक घोष कर रहे हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए कार्तिक का पोस्ट
A film that’s been close to my heart, long before it began.
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) August 6, 2021
Finally he comes to life !!
Now shooting #Freddy 🖤@ektarkapoor @jayshewakramani @shashankaghosh#ShobhaKapoor @RuchikaaKapoor@ipritamofficial @DOP_Bose@gauravbose_TVW#ParveezShaikh @aseem_arora pic.twitter.com/JQNXPih6kJ
रिपोर्ट
'फ्रेडी' से कभी बाहर नहीं हुए कार्तिक
कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया था कि 'फ्रेडी' से कार्तिक को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, लेकिन जब बॉलीवुड हंगामा ने इस खबर की पड़ताल की तो यह महज अफवाह निकली।
चर्चा थी कि कार्तिक को फिल्म से इसलिए हटाया गया, क्योंकि वह इसकी कहानी में बदलाव की मांग कर रहे थे। हालांकि, सच्चाई यह थी कि कार्तिक ने कभी यह फिल्म छोड़ी ही नहीं। वह शुरू से ही इस फिल्म का हिस्सा रहे हैं।
जानकारी
एकता की इस फिल्म से भी जुड़े हैं कार्तिक
'फ्रेडी' कार्तिक की एकता के साथ दूसरी फिल्म है। उन्होंने बालाजी टेलीफिल्म्स के साथ तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'अला वैकुंठपुरमुलु' के आधिकारिक हिंदी रीमेक शहजादा को भी साइन किया है।
एक ट्रेड एक्सपर्ट ने कहा, "हमें बताया गया था कि कार्तिक के साथ कोई भी फिल्ममेकर काम नहीं करना चाहता है और वह एक-एक करके फिल्में गंवाते जा रहे हैं, लेकिन सच्चाई कुछ और ही है। वह प्रतिष्ठित निर्माताओं और निर्देशकों की अलग-अलग जॉनर की फिल्मों में काम कर रहे हैं।"
फिल्में
कार्तिक की ये फिल्में भी हैं कतार में
कार्तिक जल्द ही निर्माता साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' में नजर आएंगे। वह कियारा आडवाणी के साथ फिल्म 'भूल भुलैया 2' में भी नजर आने वाले हैं। 10 अगस्त से वह इसकी शूटिंग फिर से शुरू करने वाले हैं।
कार्तिक 'धमाका' और फिल्म 'लुका छुपी 2' में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे। 'धमाका' में वह पत्रकार बने हैं।
कार्तिक निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।