'भूल भुलैया 3' की रिलीज तारीख में नहीं होगा बदलाव, दिवाली पर ही आएगी फिल्म
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। यह फिल्म 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त है।
इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी अभिनेत्री तृप्ति डिमरी के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा।
पिछले कुछ दिनों से अफवाहों का बाजार गर्म है कि निर्माता 'भूल भुलैया 3' की रिलीज तारीख को बदलने का विचार कर रहे हैं। हालांकि, इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।
रिपोर्ट
कार्तिक कर रहे हैं खूब मेहनत
'भूल भुलैया 3' इस साल दीवाली के खास मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
बॉलीवुड हंगामा के साथ खास बातचीत में एक सूत्र ने कहा, "यह फिल्म अपनी दीवाली रिलीज पर कायम है। वर्तमान में, टीम क्लाइमेक्स की शूटिंग कर रही है, जिसके अगले 7 से 10 दिनों के भीतर पूरा होने की उम्मीद है। कार्तिक फिल्म के शेड्यूल को समय पर पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।"
भूल भुलैया 3
माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी हैं इस फिल्म का हिस्सा
विद्या बालन भी 'भूल भुलैया 3' का अहम हिस्सा हैं। माधुरी दीक्षित भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाती नजर आएंगी।
'भूल भुलैया 3' में माधुरी पहली बार एक भूतनी के किरदार में नजर आएंगी। अब प्रशंसक अनुमान लगा रहे हैं विद्या और माधुरी के बीच भिड़ंत हो सकती है।
'भूल भुलैया 3' का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। पहली दोनों भाग का निर्देशन भी उन्होंने किया था।