
कार्तिक आर्यन के सामने श्रीलीला को अचानक भीड़ ने खींचा, सामने आया चौंकाने वाला वीडियो
क्या है खबर?
इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसके निर्देशक की कमान अनुराग बसु ने संभाली है।
इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी 'पुष्पा 2' के गाने 'किसिक' में नजर आईं अभिनेत्री श्रीलीला के साथ बनी है और यह पहला मौका होगा, जब ये दोनों कलाकार पर्दे पर साथ दिखाई देंगे।
अब कार्तिक और श्रीलीला का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो
इस स्थिति से अनजान थे कार्तिक
सामने आए वीडियो में कार्तिक और श्रीलीला को लोगों के बीच से गुजरते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान अचानक भीड़ ने श्रीलीला को अपना तरफ खींच लिया और इस दौरान वह बेहद असहज दिखीं।
हालांकि, कार्तिक इस स्थिति से अनजान थे और वीडियो में वह आगे बढ़ते दिख रहे हैं।
बता दें कि श्रीलीला और कार्तिक की यह फिल्म इस साल दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। भूषण कुमार इस फिल्म के निर्माता हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Ala Laagesav Entra Ma Sree Leela Papa Ni😂🤣
— MawaNuvvuThopu (@MawaNuvvuThopu) April 7, 2025
Sreeleela: intha dark na koduku lu unnaru anti ra..👀😁🤣 pic.twitter.com/3JPJisrIff