बॉक्स ऑफिस: 'चंदू चैंपियन' ने लगाई लंबी छलांग, तीसरे दिन खाते में आए इतने करोड़ रुपये
क्या है खबर?
कबीर खान के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' को बीते शुक्रवार यानी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
फिल्म को समीक्षकों के साथ दर्शकों की बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है, वहीं अभिनय के मोर्चे पर कार्तिक आर्यन भी खरे उतरे हैं।
बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म ने कुछ कमाल नहीं दिखाया, लेकिन दूसरे दिन इसकी दैनिक कमाई में बढ़ोरती हुई और अब 'चंदू चैंपियन' के तीसरे दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं।
बॉक्स ऑफिस
'चंदू चैंपियन' ने तीसरे दिन कमाए इतने करोड़ रुपये
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' ने अपनी रिलीज के तीसरे दिन यानी रविवार को 10 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 21.75 करोड़ रुपये हो गया है।
'चंदू चैंपियन' ने 4.75 करोड़ रुपये के साथ बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत की थी।
वीकेंड पर इस फिल्म की कमाई में इजाफा हुआ और यह शनिवार को टिकट खिड़की पर 7 करोड़ रुपये कमाने में सफल रही।
चंदू चैंपियन
मुरलीकांत बन चमके कार्तिक
'चंदू चैंपियन' देश के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत का किरदार निभाया है।
फिल्म की कहानी और कार्तिक की अदाकारी की खूब तारीफ हो रही है। साजिद नाडियाडवाला ने इस फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा संभाला है।
राजपाल यादव, विजय राज और भुवन अरोड़ा भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'चंदू चैंपियन' सिनेमाघरों के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे सकती है।