
कार्तिक आर्यन की अगली फिल्म के शीर्षक से उठा पर्दा, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों सफलता के रथ पर सवार हैं। पिछली बार वह फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आए थे, जिसमें हमेशा की तरह उनके काम को काफी सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी इसने खूब नोट छापे।
आने वाले समय में कार्तिक कई चर्चित फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाएंगे। इन्हीं में से एक करण जौहर और महावीर जैन की फिल्म है।
आखिरकार अब कार्तिक की इस फिल्म के शीर्षक से पर्दा उठ गया है।
खुलासा
सितंबर, 2025 में शुरू होगी शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक, करण और महावीर की फिल्म का नाम 'नागजिला' रखा गया है।
यह हॉलीवुड की ब्लॉबस्टर फिल्म 'गॉडजिला' से प्रेरित है। फिल्म की कहानी पहले ही लिखी जा चुकी है।
कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग सितंबर, 2025 में शुरू हो सकती है।
सूत्र ने बताया कि एक पोस्टर के साथ 'नागजिला' की आधिकारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी। टीम ने पहले ही एक फोटोशूट कर लिया है।
फिल्म
एक सांप से होगा कार्तिक का सामना
करण और महावीर एक क्रिएचर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसके हीरो कार्तिक हैं। मृगदीप लांबा इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कार्तिक का दुश्मन कोई इंसान नहीं, बल्कि सांप होगा। पहली बार मृगपदीप एक ऐसी क्रिएचर कॉमेडी फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं, वहीं कार्तिक के लिए भी यह एकदम नया अनुभव होने वाला है।
बड़े पर्दे पर कार्तिक और सांप की भिड़ंत देखना दिलचस्प होगा।