Page Loader
कार्तिक आर्यन ने किराए पर दिया अपना 17 करोड़ का अपार्टमेंट, जानिए कितनी होगी कमाई
कार्तिक आर्यन ने किराए पर उठाया 17.8 करोड़ का अपार्टमेंट (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@kartikaaryan)

कार्तिक आर्यन ने किराए पर दिया अपना 17 करोड़ का अपार्टमेंट, जानिए कितनी होगी कमाई

Aug 30, 2024
01:35 pm

क्या है खबर?

हिंदी सिनेमा में कई ऐसे सितारें हैं, जिन्होंने अपना आलीशान घर किराए पर चढ़ाया हुआ है और इसके जरिए हर महीने वे लाखों रुपये कमा रहे हैं। अब इस सूची में कार्तिक आर्यन का नाम शामिल हो गया है। दरअसल, उन्होंने अपना अपार्टमेंट किराए पर उठाया है, जिसकी कीमत 17.5 करोड़ रुपये है। उनका यह घर जुहू में स्थित है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इससे अब वह महीने में करीब साढ़े 4 लाख रुपये की कमाई करेंगे।

रिपोर्ट

1,912 वर्ग फीट में फैला हुआ है ये घर

स्कवायर यार्ड्स के मुताबिक, कार्तिक ने 42,500 रुपये की स्टैंप ड्यूटी पर इस घर का पंजीकरण करवाया है। 17.5 करोड़ रुपये का यह अपार्टमेंट 1,912 वर्ग फीट में फैला हुआ है और यह सिद्धिविनायक प्रेसीडेंसी को-ऑपरेटिव हाउसिंग के अंतर्गत आता है। कार्तिक ने यह घर 30 जून, 2024 को अपनी मां माला तिवारी के साथ खरीदा था। उस वक्त अभिनेता ने 1.05 करोड़ रुपये की स्टैंप ड्यूटी भरी थी। इसके साथ उन्होंने 30 हजार रुपये का भुगतान भी किया था।

आगामी फिल्में

अब इस फिल्म में नजर आएंगे कार्तिक

कार्तिक को आखिरी बार फिल्म 'चंदू चैंपियन' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं सकी। 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 62.95 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। आने वाले दिनों में आर्यन फिल्म 'भूल भुलैया 3' में नजर आएंगे। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित और विद्या बालन भी अहम भूमिका में होंगी।