
कार्तिक आर्यन ने दिया खास तोहफा, 'शहजादा' की टिकट बुक करने पर एक टिकट फ्री
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने वैलेंटाइन डे पर अपने प्रशंसकों को खास तोहफा दिया है।
अभिनेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वह कृति सैनन के साथ ताज महल के पास रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो साझा करते हुए उन्होंने लिखा, 'बंटू और समारा की तरफ से हैप्पी वैलेंटाइन डे और साथ में एक 'शहजादा' ऑफर। आज ही अपनी टिकट बुक करें और PVR ऐप के जरिए अपने प्रियजनों के लिए 1 टिकट मुफ्त पाएं।'
शहजादा
'शहजादा' की एडवांस बुकिंग शुरू
फिल्म 'शहजादा' 17 फरवरी, 2023 को रिलीज होगी। जिसकी PVR ऐप से टिकट बुक करने पर आपको एक टिकट फ्री में मिलेगी।
इस फिल्म के निर्देशक रोहित धवन हैं, वहीं फिल्म में कार्तिक और कृति के अलावा रोनित रॉय, परेश रावल और मनीषा कोइराला भी मुख्य भूमिका में हैं।
बता दें, 'शहजादा' की एडवांस बुकिंग 11 फरवरी से शुरू हो चुकी है।
यह फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' की हिंदी रीमेक है, जिसमें अल्लू अर्जुन मुख्य भूमिका में थे।