'एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया' या 'शहजादा', एडवांस बुकिंग में कौन आगे?
कार्तिक आर्यन की फिल्म 'शहजादा' 17 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी, जिसमें उनके साथ कृति सैनन नजर आएंगी। यह अल्लू अर्जुन की फिल्म 'अला वैकुंठपुरमलो' का हिंदी रीमेक है। वहीं हॉलीवुड फिल्म 'एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया' भी इसी दिन बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी। इसमें अभिनेता पॉल रुड, एंट मैन की भूमिका में दिखेंगे। आइये जानते हैं कि 'एंट-मैन ऐंड द वास्प: क्वांटमेनिया' और 'शहजादा' में से एडवांस बुकिंग में कौन आगे है।
जानिए क्या कहते हैं आंकड़े
मंगलवार, सुबह 10:30 बजे तक 'एंट मैन 3' के 43,907 और 'शहजादा' के 3,483 टिकट बिके हैं। PVR में 'एंट मैन 3' के 24,860 और 'शहजादा' के 1,845, INOX में 'एंट मैन 3' के 12,000 और 'शहजादा' के 1,000 और सिनेपोलिस में 'एंट मैन 3' के 7,047 और 'शहजादा' के 638 टिकट बिके हैं। 'शहजादा' रोहित धवन द्वारा निर्देशित है और इसमें मनीषा कोइराला और परेश रावल नजर आएंगे। यह भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल द्वारा निर्मित है।