
सलमान खान की जगह लेने की तैयारी में कार्तिक आर्यन, बॉलीवुड को मिलेगा नया 'प्रेम'
क्या है खबर?
जब भी फिल्मों में प्रेम के किरदार पर बात होती है, सलमान खान का नाम खुद-ब-खुद जहन में आ जाता है और आए भी क्यों न, उन्होंने दजर्नभर से ज्यादा फिल्मों में जो यह भूमिका निभाई है।
निर्देशक सूरज बड़जात्या की अगली फिल्म में वह फिर प्रेम बनकर लौट रहे थे, लेकिन बात बन नहीं पाई और अब बॉलीवुड गलियारों में यह चर्चा तेज है कि बड़जात्या ने प्रेम की भूमिका के लिए कार्तिक आर्यन काे कास्ट कर लिया है।
पसंद
निर्देशक को भा गए कार्तिक
पिंकविला के मुताबिक, बड़जात्या एक ऐसे अभिनेता की तलाश में थे, जो पर्दे पर मासूमियत का भाव लाए और उन्हें लगता है कि कार्तिक में नए जमाने का ऑन-स्क्रीन प्रेम बनने की पूरी काबिलियत है।
दोनों के बीच इस सिलसिले में कई बार मुलाकात भी हो चुकी है। फिलहाल कार्तिक अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' में व्यस्त हैं। इसकी रिलीज के बाद वह प्रेम की भूमिका और फिल्म पर गहराई से चर्चा करेंगे।
दिलचस्पी
कार्तिक भी फिल्म के लिए तैयार
कार्तिक को बड़जात्या का आइडिया पसंद आ गया है। उन्होंने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। बस फिलहाल वह पूरी स्क्रिप्ट सुनने का इंतजार कर रहे हैं। इसके बाद कार्तिक फिल्म साइन करेंगे।
जून के अंत या जुलाई में तस्वीर साफ हो जाएगी कि कार्तिक फिल्म के हीरो हैं या नहीं।
हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, कार्तिक और बड़जात्या दोनों ही एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। प्रेम की भूमिका पाकर खासकर अभिनेता सातवें आसमान पर हैं।
इनकार
सलमान ने किया था फिल्म से किनारा
बता दें कि इस साल की शुरुआत में खबरें आई थीं कि सलमान ने बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम की शादी' से किनारा कर लिया है। इसके बाद बड़जात्या ने फिल्म को ठंडे बस्ते में डाल दिया था।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता और निर्देशक के बीच फिल्म के कई पहलुओं पर असहमति थी। सलमान पुराने कॉन्सेप्ट के बजाय एक नई और रोमांचक फिल्म से जुड़ना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने सूरज की फिल्म छोड़ दी है।
आगामी फिल्में
कार्तिक की ये फिल्में हैं कतार में
कार्तिक आजकल फिल्म 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग में भी व्यस्त हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ बनी है।
एक अन्य रोमांटिक फिल्म में भी कार्तिक की जोड़ी तृप्ति के साथ बनी है।
विशाल भारद्वाज की फिल्म 'सपना दीदी' में भी वह मुख्य भूमिका निभाने वाले हैं। उनकी फिल्म 'चंदू चैंपियन' 14 जून को रिलीज होने वाली है। इसके बाद कार्तिक एक बार फिर कबीर खान की फिल्म में दिख सकते हैं।