सलमान खान ने सूरज बड़जात्या की फिल्म से किया किनारा, डिब्बा बंद हुई 'प्रेम की शादी'
क्या है खबर?
काफी समय से चर्चा थी कि सलमान खान निर्देशक सूरज बड़जात्या संग फिर काम करने वाले हैं। यहां तक कि खुद सलमान ने इस खबर पर अपनी मोहर लगा दी थी।
फिल्म का नाम था 'प्रेम की शादी', जिसमें एक बार फिर सूरज, सलमान को उनके पुराने अंदाज में पेश करने वाले थे, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे सलमान और सूरज के प्रशंसक निराश हो जाएंगे।
दरअसल, सलमान ने इस फिल्म से कन्नी काट ली है।
रिपोर्टे
ठंडे बस्ते में हो गई फिल्म
बीते साल सूरज ने पुष्टि की थी कि वह 'प्रेम की शादी' का निर्देशन करने वाले हैं। हालांकि, अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है।
फिल्म की शूटिंग इस साल शुरू होने वाली थी, लेकिन फिलहाल यह डिब्बाबंद हो गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेता और निर्देशक के बीच फिल्म के कई पहलुओं पर असहमति थी। सलमान पुराने कॉन्सेप्ट के बजाय एक नई और रोमांचक फिल्म से जुड़ना चाहते हैं, इसलिए उन्होंने सूरज की फिल्म छोड़ दी है।
कास्टिंग
अब वरुण और रणवीर के साथ फिल्म बनाएंगे सूरज
हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सूरज इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाना चाहते हैं और इसकी स्क्रिप्ट को युवा कलाकारों के अनुरूप ढालने की योजना बना रहे हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि फिल्मकार इस प्रोजेक्ट में युवा सितारों को शामिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं।
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि इस प्रोजेक्ट के लिए वरुण धवन और रणवीर सिंह के नाम पर विचार किया जा रहा है।
फिल्में
कई फिल्मों में साथ काम कर चुके सलमान-सूरज
सूरज और सलमान ने साथ काम करने की शुरुआत 1989 में फिल्म 'मैंने प्यार किया' से की थी। इसी फिल्म ने सलमान को बॉलीवुड में पहचान दिलाई थी और सूरज की भी यह पहली फिल्म थी।
इसके बाद दोनों ने 'हम साथ साथ हैं', 'हम आपके हैं कौन' और आखिरी में 'प्रेम रतन धन पायो' में साथ काम किया। इस फिल्म में सोनम कपूर, नील नितिन मुकेश, अनुपम खेर, स्वरा भास्कर और दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार भी नजर आए थे।
लनालु
करण जौहर की फिल्म में नजर आएंगे सलमान
सनमान जल्द ही करण जौहर की फिल्म 'द बुल' में नजर आएंगे।
यह ऑपरेशन 'कैक्टस' पर आधारित है। 1988 में कुछ विद्रोहियों ने मालदीव में तख्तापलट की कोशिश की थी। ऐसे में भारतीय सेना ने ये ऑपरेशन मालदीव को विद्रोहियों से बचाने के लिए किया था। ऐन मौके पर पहुंचे भारतीय सेना के जवानों ने मालदीव के राष्ट्रपति की जान बचाई थी।
हालांकि, फिलहाल करण और सलमान मिलकर इस फिल्म की स्क्रिप्ट में कुछ बदलाव कर रहे हैं।