कार्तिक आर्यन ने खरीदी नई रेंज रोवर, जानिए उनका गाड़ियों का कलेक्शन
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी आगामी वेब सीरीज 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्म 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त है।
'भूल भुलैया 3' में कार्तिक की जोड़ी पहली बार तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। विद्या बालन भी इस फिल्म में नजर आएंगी।
अब इस बीच कार्तिक ने खुद को उपहार में नई गाड़ी दी है। अभिनेता ने रेंज रोवर SV खरीदी है, जिसकी कीमत 4.7 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
कार कलेक्शन
कार्तिक का कार कलेक्शन जारिए
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर अपनी गाड़ी की एक तस्वीर साझा की है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा 'हमारी रेंज थोड़ी बढ़ गई।'
तस्वीर में कार्तिक कार की डिग्गी में लेटे हुए नजर आ रहे हैं।
कार्तिक के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास BMW 5 सीरीज 520D (85 लाख रुपये), मैकलारेन GT 3, मिनी कूपर S (45.50 लाख रुपये), लेम्बोर्गिनी उरुस कैप्सूल (3.45 करोड़ रुपये) और पोर्श 718 बॉक्सस्टर (1.36 करोड़ रुपये) जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#KartikAaryan has added yet
— KartikAaryan_Kartik (@MY_IDOL_KARTIK) March 15, 2024
another luxury car to his collection Star boy has now become the owner of a luxurious Range @TheAaryanKartik Rover.🚙💐🫶🥹 pic.twitter.com/cjOPj0ioQj