'शहजादा' बॉक्स ऑफिस कलेक्शन: नहीं चला कार्तिक आर्यन की फिल्म का जादू, कमाए सिर्फ इतने रुपये
'शहजादा' को लेकर जिस तरह से हो-हल्ला मचा हुआ था, लगा था कि शाहरुख खान की 'पठान' भी इसके आगे घुटने टेक देगी, लेकिन फिल्म पहले ही वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर पस्त हो गई है। कमाई के मामले में कार्तिक आर्यन की यह फिल्म खराब साबित हुई है। 'भूल भुलैया' के बाद कार्तिक के सितारे बुलंदियों पर पहुंच गए, लेकिन 'शहजादा' उनके लिए बुरा सपना साबित हो रही है। आइए जानते हैं फिल्म ने अब तक कितनी कमाई की।
छह करोड़ रुपये से खोला खाता
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन 17 फरवरी को करीब छह करोड़ रुपये की कमाई की थी। इसके बाद दूसरे दिन यानी शनिवार को इसने लगभग सात करोड़ रुपये कमाए। हालांकि, महाशिवरात्री की छुट्टी का इसे कुछ खास फायदा नहीं मिला, वहीं रविवार को भी यह बॉक्स ऑफिस पर महज 7.5 करोड़ रुपये ही बटोर पाई, जो पहले वीकेंड के हिसाब से काफी कम है। कुल मिलाकर फिल्म अभी तक करीब 20 करोड़ रुपये ही जुटा पाई है।
अपने बजट के सामने की मुट्ठी भर कमाई
'शहजादा' ने तीन दिनों में बस 20 करोड़ का कलेक्शन किया, जबकि कार्तिक की ही 'भूल भुलैया 2' ने तीन दिन में लगभग 55.96 करोड़ कमाए थे। 'शहजादा' अपने बजट के सामने मुठ्ठी भर ही कमाई कर पाई है। यह फिल्म 80 करोड़ रुपये के बजट में बनी है। फिल्म से काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि यह हिट तेलुगु फिल्म 'अला वैकुण्ठपुरामुलू' का हिंदी रीमेक है। तमाम कोशिशों के बाद भी कार्तिक की इस फिल्म को रफ्तार नहीं मिल पाई है।
कार्तिक को हो सकता है नुकसान
पिछले साल कार्तिक की 'भूल भुलैया 2' ने 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर बॉक्स ऑफिस पर पड़े सूखे को खत्म किया था, लेकिन 'शहजादा' की कमाई कार्तिक के करियर के लिए खतरा बन सकती है। इसका नुकसान कार्तिक के खाते में भी जाएगा, क्योंकि इस फिल्म से उन्होंने बतौर सह निर्माता भी अपने करियर की शुरुआत की है। आंकड़े देख तो लगता है कि इसके बजट को पूरा कर पाना भी निर्माताओं के लिए मुश्किल हो सकता है।
'पठान' ने दी 'शहजादा' का पटखनी
कार्तिक और कृति सैनन की हिट जोड़ी भी बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो गई, वहीं 'पठान' की रफ्तार अब भी तेज है। इस फिल्म ने 'शहजादा' को धूल चटा दी है। रिलीज के चौथे हफ्ते में भी 'पठान' की कमाई थम नहीं रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने बीते रविवार को बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4.50 करोड़ रुपये कमाए। बढ़ती मांग के चलते फिल्म की स्क्रीन की संख्या बढ़ाई गई। 'पठान' दुनियाभर में 992 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
तारीफ के बावजूद 'शहजादा' की हालत खराब
वैसे 'शहजादा' को रिव्यू ठीक-ठाक मिले थे। खासकर फिल्म में कार्तिक की काफी तारीफ हुई थी। बताया जा रहा था कि 'शहजादा' में हर वो डोज है, जिसके लिए सीटियां बजती हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी यह मसाला एंटरटेनर फिल्म पस्त हो गई है।