Page Loader
कार्तिक आर्यन से प्रशंसक ने पूछा शादी को लेकर ये सवाल, देखिए अभिनेता की प्रतिक्रिया 
शादी के सवाल पर शरमाए कार्तिक आर्यन (तस्वीर: एक्स/@TheAaryanKartik)

कार्तिक आर्यन से प्रशंसक ने पूछा शादी को लेकर ये सवाल, देखिए अभिनेता की प्रतिक्रिया 

Nov 06, 2024
06:07 pm

क्या है खबर?

कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने सिनेमाघरों में धूम मचा रखी है। 1 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 137 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है। फिल्म के सफलता के बीच कार्तिक वाराणसी पहुंच चुके हैं। अब अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें गंगा आरती के बाद कार्तिक से एक प्रशंसक शादी के बारे में पूछता है और वह शरमाते हुए नजर आते हैं।

वीडियो

गंगा आरती के बाद पूछा गया ये सवाल 

इस वीडियो में कार्तिक गंगा आरती करते हुए नजर आते हैं। आरती के बाद कार्तिक से उनका एक प्रशंसक पूछता है, "शादी कब कर रहे हो।" यह सुनते ही कार्तिक मुस्कुराने लगते हैं। वह शरमाते हुए नजर आए। इस फिल्म पर प्रशंसक तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं। 'भूल भुलैया 3' की बात करें तो इस फिल्म में कार्तिक की जोड़ी तृप्ति डिमरी के साथ बनी है। विद्या बालन और माधुरी दीक्षित भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो