बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन बजा 'भूल भुलैया 3' का डंका, पीछे छूट गई 'सिंघम अगेन'
बीते शुक्रवार यानी 1 नवंबर को 2 बड़ी हिंदी फिल्माें ने सिनेमाघरों का रुख किया। एक 'भूल भुलैया 3' और दूसरी 'सिंघम अगेन'। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच गजब का उत्साह था। कहानी भले ही कैसी भी हो, लेकिन पहले दिन कमाई के झंडे गाड़ने में दोनों फिल्में कामयाब रहीं। अब दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं किस फिल्म ने कितना कारोबार किया।
दूसरे दिन बढ़ी 'भूल भुलैया 3' की कमाई
'भूल भुलैया 3' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 35.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी, लेकिन यह अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से पीछे रही थी। हालांकि, दूसरे दिन फिल्म ने 'सिंघम अगेन' को तो मात दी, वहीं हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' के दूसरे दिन के कलेक्शन को भी पछाड़ते हुए इसने 36.50 करोड़ रुपये बटोरे। 'स्त्री 2' ने दूसरे दिन बस 31.4 करोड़ कमाए थे। उधर 'भूल भुलैया 3' अब तक 72.5 करोड़ रुपये कमा चुकी है।
'सिंघम अगेन' की कमाई घटी
उधर अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए 43.50 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि, दूसरे दिन फिल्म अपनी ही ओपनिंग से पीछे रह गई। फिल्म ने दूसरे दिन अपने पहले दिन से 2 करोड़ रुपये कम कमाई की। इसने महज 41.5 करोड़ रुपये अपने खाते से जोड़े। मतलब यह कि दूसरे दिन फिल्म की कमाई में गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि, दुनियाभर में यह फिल्म 100 करोड़ी बन चुकी है।
'भूल भुलैया 3' के निर्देशक और कलाकार
'भूल भुलैया 3' का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन फिर 'रूह बाबा' के अवतार में नजर आ रहे हैं। उनके साथ फिल्म में माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी हैं, वहीं छोटे पंडित के रूप में राजपाल यादव, पंडिताइन के रोल में अश्विनी कालसेकर और बड़े पंडित के रोल में संजय मिश्रा की तिकड़ी ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है। फिल्म में विद्या और माधुरी की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है।
'सिंघम अगेन' में लगा है सितारों का मेला
'सिंघम अगेन' में अजय के साथ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कई कलाकार नजर आए हैं। इस फिल्म के अंत में सलमान खान और अक्षय कुमार के कैमियो भी हैं, जिनकी लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। 'सिंघम फ्रेंचाइजी' की शुरुआत साल 2007 में हुई थी। इसके बाद साल 2014 में निर्माता 'सिंघम रिटर्न्स' लेकर आए। अब इसकी तीसरी किस्त 'सिंघम अगेन' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है।