'सिंघम अगेन' से पहले दिवाली पर रिलीज हुईं रोहित शेट्टी की ये फिल्में, खूब छापे नोट
निर्देशक रोहित शेट्टी 'सिंघम अगेन' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में अजय देवगन से लेकर अक्षय कुमार तक सितारों की फौज नजर आ रही है, वहीं सलमान खान के कैमियो ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म 1 नवंबर को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में आ चुकी है। हालांकि, इससे पहले भी दिवाली के अवसर पर रोहित अपनी फिल्में पर्दे पर ला चुके हैं। दिवाली पर आई उनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया है।
'गोलमाल रिटर्न्स'
जहां रोहित की एक्शन फ्रैंचाइजी 'सिंघम' बेहद लोकप्रिय है, वहीं उनकी 'गोलमाल' सीरीज पर भी दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है। 'गोलमाल' की दूसरी किस्त 'गोलमाल रिटर्न्स' की सौगात दर्शकों को 29 अक्टूबर, 2008 को दिवाली के मौके पर मिली थी। 25 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ रुपये कमाए थे। अजय देवगन की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म का लुत्फ आप ZEE5 पर उठा सकते हैं।
'ऑल द बेस्ट'
साल 2009 में दीपावली के खास अवसर पर एक बार फिर रोहित ने अपनी कॉमेडी फिल्म 'ऑल द बेस्ट' दर्शकों के बीच पेश की। इस फिल्म के निर्माता अजय थे और उन्होंने इसमें अभिनय भी किया था। 41 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 61 करोड़ रुपये कमाए थे। फिल्म की लोकप्रियता देख मलयालम और कन्नड़ भाषा में इसका रीमेक भी बना। जियो सिनेमा पर यह फिल्म देखी जा सकती है।
'गोलमाल 3' और 'गोलमाल अगेन'
'गोलमाल' का तीसरा भाग 2010 में आया और दिवाली एक बार फिर रोहित के लिए लकी साबित हुई। 40 करोड़ रुपये इस फिल्म का बजट था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 167 करोड़ रुपये कमाए थे। यह जियो सिनेमा पर है। उधर यूट्यूब पर मौजूद 2017 में आई रोहित की फिल्म 'गोलमाल अगेन' ने तो दिवाली पर जबरदस्त धमाका किया था। 70 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 310 करोड़ रुपये कमाए थे।
'सूर्यवंशी'
रोहित की पुलिस यूनिवर्स की फिल्म 'सूर्यवंशी' भी दिवाली पर रिलीज हुई थी। 5 नवंबर, 2021 को दर्शकों के बीच पहुंची इस फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ ने मुख्य भूमिका निभाई थी। जैकी श्रॉफ, अजय देवगन और रणवीर सिंह भी इसका हिस्सा थे। 160 करोड़ रुपये इस फिल्म का बजट था और इसने करीब 295 करोड़ रुपये की कमाई की थी। नेटफ्लिक्स पर यह फिल्म देखी जा सकती है।