'भूल भुलैया 3' या 'सिंघम अगेन', बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन किसने मारी बाजी?
पिछले काफी समय से जहां 'भूल भुलैया 3' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार था, वहीं निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर भी दर्शक बेहद उत्साहित थे। ये दोनों ही फिल्में 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं। दर्शकों और समीक्षकों से इन फिल्मों को कुछ खास प्रतिक्रिया तो नहीं मिली, लेकिन टिकट खिड़की पर पहले दिन दोनों ने कमाल कर दिया है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कौन-सी फिल्म आगे रही।
कार्तिक को मिली अपने करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, 'भूल भुलैया 3' ने शानदार एडवांस बुकिंग की। दिवाली के दिन जब यह फिल्म रिलीज हुई तो इसने करीब-करीब 35.50 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई कर डाली। ये कलेक्शन 'भूल भुलैया' की पिछली दोनों फिल्मों की तुलना में काफी ज्यादा है, वहीं यह कार्तिक आर्यन के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। 'भूल भुलैया 3' 2007 में आई फिल्म 'भूल भुलैया' का तीसरा भाग है।
'रूह बाबा' बनकर लौटे कार्तिक
अनीस बाज्मी के निर्देशन में बनी 'भूल भुलैया 3' में कार्तिक एक बार फिर 'रूह बाबा' के अवतार में नजर आ रहे हैं। कार्तिक के साथ फिल्म में माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी भी हैं, वहीं छोटे पंडित के रूप में राजपाल यादव, पंडिताइन के रोल में अश्विनी कालसेकर और बड़े पंडित के रोल में संजय मिश्रा की तिकड़ी ने दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया है। फिल्म में विद्या और माधुरी की सबसे ज्यादा तारीफ हो रही है।
'सिंघम अगेन' ने पहले दिन गाड़ लिए झंडे
इस फिल्म ने पहले दिन ही 'भूल भुलैया 3' को पछाड़ दिया है और कमाई में आगे निकल गई है। फिल्म ने करीब 43.50 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग कर डाली है। फिल्म को मल्टीस्टारर होने का पूरा फायदा मिल रहा है। हालांकि, असली परीक्षा तो फिल्म की सोमवार से शुरू होगी। 'सिंघम अगेन' रोहित के पुलिस यूनिवर्स की बड़ी फिल्म है। इससे पहले 'सिंघम' के 2 भाग रिलीज हो चुके हैं और बॉक्स ऑफिस पर हिट भी रहे हैं।
'सिंघम अगेन' में नजर आ रही सितारों की फौज
'सिंघम अगेन' में अजय देवगन के साथ, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, टाइगर श्रॉफ, अर्जुन कपूर और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार नजर आए हैं। फिल्म के अंत में सलमान खान और अक्षय कुमार का कैमियो है, जिसे लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह है। 'सिंघम फ्रेंचाइजी' की शुरुआत साल 2007 में हुई थी और इसके बाद साल 2014 में मेकर्स 'सिंघम रिटर्न्स' लेकर आए। अब 'सिंघम अगेन' से जिस तरह की उम्मीद थी, वो उस पर खरी साबित हुई है।