कार्तिक आर्यन को देख बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेड तोड़ मिलने पहुंचे प्रशंसक; देखें वीडियो
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन बीती रात 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड में पहुंचे, जिसका आयोजन गांधीनगर (गुजरात) की गिफ्ट सिटी में हुआ।
इस दौरान कार्तिक एक हादसे का शिकार होते-होते बचे।
दरअसल, कार्यक्रम के बाद कार्तिक बाहर निकलते ही प्रशंसकों से मिलने के लिए पहुंचे। तभी अभिनेता के प्रशंसक बैरिकेड तोड़ उनसे मिलने की कोशिश करते दिखाई दिए।
कार्तिक का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रशंसक बैरिकेड तोड़कर उनका हाथ पकड़ने और तस्वीर लेने के लिए भगदड़ मचाते नजर आ रहे हैं।
फिल्में
'चंदू चैंपियन' में नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक को पिछली बार कियारा आडवाणी के साथ 'सत्यप्रेम की कथा' में देखा गया था। 60 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 117.77 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
मौजूदा वक्त में कार्तिक अपनी आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसका निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं। साजिद नाडियाडवाला फिल्म के निर्माता हैं।