
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में मां माला तिवारी के साथ आएंगे कार्तिक आर्यन, देखिए प्रोमो
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में हैं।
इस फिल्म को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है, जिसके चलते इसने महज 5 दिन में बॉक्स ऑफिस पर 29.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
कार्तिक भी आजकल फिल्म का खूब प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। अब कार्तिक कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' में आएंगे।
इस दौरान अभिनेता की मां माला तिवारी भी उनके साथ मौजूद रहेंगी।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
जानिए कब और कहां देख सकेंगे यह शो
कपिल शर्मा के 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का नया प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसमें कार्तिक खूब मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'चैंपियन कार्तिक आर्यन और उनकी मां माला तिवारी कॉमेडी और मनोरंजन का धमाका करने के लिए यहां हैं।'
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के इस एपिसोड को आप आगामी शनिवार (22 जून) को रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
The ultimate Champion Kartik Aaryan, and his mother, Mala Tiwari, are here for a blast of comedy and entertainment 🤩
— Netflix India (@NetflixIndia) June 19, 2024
Watch this mother-son duo on #TheGreatIndianKapilShow, this Saturday, 8pm, only on Netflix!#TheGreatIndianKapilShowOnNetflix pic.twitter.com/Rc5iJLIOCa