
कार्तिक आर्यन से रोमांस करने को तैयार तृप्ति डिमरी, सामने आएगी शानदार लव स्टोरी
क्या है खबर?
अभिनेत्री तृप्ति डिमरी इन दिनों सफलता के रथ पर सवार है। फिल्म 'एनिमल' के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा हुआ और तृप्ति के पास फिल्मों की लाइन लग गई।
उनकी पिछली फिल्म 'बैड न्यूज' ने भी बॉक्स ऑफिस पर बढ़िया प्रदर्शन किया। आने वाले दिनों में तृप्ति एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आएंगी।
अब खबर है कि कार्तिक आर्यन की एक दूसरी फिल्म के लिए भी उनके नाम पर पक्की मोहर लग चुकी है।
रिपोर्ट
अनुराग बासु करेंगे फिल्म का निर्देशन
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म के निर्देशन की कमान अनुराग बासु संभाल रहे हैं। यह एक लव स्टोरी पर आधारित होगी।
फिल्म के लिए अनुराग ने कार्तिक के साथ तृप्ति की जोड़ी फाइनल कर दी है और अभिनेत्री 'भूल भुलैया 3' जैसी कॉमेडी फिल्म के बाद अब रोमांटिक फिल्म में कार्तिक के साथ काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
फिल्म के निर्माता भूषण कुमार हैं और इसके संगीत की जिम्मेदारी प्रीतम को सौंपी गई है।
शुरुआत
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 24 सितंबर से शुरू होगी, जो फरवरी तक चलेगी, वहीं 2025 में फिल्म पर्दे पर आएगी।
इसके बाद कार्तिक निर्देशक मुदस्सर अजीज की फिल्म 'पति पत्नी और वो' के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे।
उधर तृप्ति, 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' में राजकुमार राव के साथ तो 'धड़क 2' में सिद्धांत चुतुर्वेदी के साथ दिखाई देंगी। विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में शाहिद कपूर की जोड़ी भी तृप्ति के साथ ही बनी है।