
'तेजाब' की रीमेक में दिख सकती है कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर की जोड़ी
क्या है खबर?
लगता है जैसे बॉलीवुड में रीमेक फिल्में बनाने की होड़ लग गई हैं। पिछले साल ही खबर आई थी कि अनिल कपूर की फिल्म 'तेजाब' की रीमेक बनने वाला है।
प्रोड्यूसर मुराद खेतानी इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। एक रिपोर्ट में बताया गया था कि फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन के नाम पर विचार किया गया है।
अब सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में कार्तिक के साथ श्रद्धा कपूर नजर आएंगी।
रिपोर्ट
श्रद्धा के साथ बातचीत में लगे हैं मेकर्स
इंडिया टुडे के अनुसार, 'तेजाब' की रीमेक में कार्तिक के साथ श्रद्धा नजर आ सकती हैं। एक सूत्र ने बताया कि मेकर्स इस फिल्म के लिए अभिनेत्री के साथ बातचीत में लगे हैं।
सूत्र ने कहा, "मेकर्स 'तेजाब' की रीमेक के लिए एक विश्वसनीय नाम और एक नई जोड़ी की तलाश में थे। श्रद्धा और कार्तिक ने अब तक एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा नहीं किया है और चीजें सही रहीं, तो इस जोड़ी पर मेकर्स दांव लगाना चाहेंगे।"
जानकारी
फिल्म में काम करने पर विचार कर रही हैं श्रद्धा
रिपोर्ट की मानें तो श्रद्धा इस फिल्म में काम करने पर विचार कर रही हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक इस प्रोजेक्ट के लिए अपनी हामी नहीं भरी है। दोनों को साथ देखना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
अधिकार
प्रोड्यूसर मुराद ने खरीदे फिल्म के अधिकार
इस फिल्म को बनाने के लिए काफी समय पहले 'कबीर सिंह' के प्रोड्यूसर मुराद ने इसके अधिकार खरीद लिए हैं। कहा जा रहा है कि 'तेजाब' की रीमेक की कहानी आधुनिक समय के हिसाब से होगी।
कयास लगाए जा रहे हैं कि फिल्म में नई पीढ़ी के कलाकार नजर आएंगे। इस संबंध में कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि माधुरी दीक्षित और अनिल फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं।
उम्मीद है कि जल्द स्टारकास्ट की घोषणा होगी।
ऑरिजनल फिल्म
'तेजाब' के गाने 'एक दो तीन' ने माधुरी को दिलाई थी शोहरत
माधुरी ने 1988 में रिलीज हुई फिल्म 'तेजाब' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर पहली बार सफलता का स्वाद चखा था। वह फिल्म के गाने 'एक दो तीन' के जरिए प्रशंसकों के दिलों पर छा गई थीं।
इस गाने को अलका याग्निक ने गाया था।
एन चंद्रा ने फिल्म 'तेजाब' का निर्देशन किया था। इस फिल्म में चंकी पांडे, अनुपम खेर, सुरेश ओबेरॉय और अन्नू कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।
वर्कफ्रंट
कार्तिक और श्रद्धा की आने वाली फिल्में
कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'लुका छुपी 2' में नजर आएंगे। वह फिल्म 'शहजादा' में भी दिखाई देंगे।
हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में कार्तिक मुख्य भूमिका निभाएंगे। वह मशहूर निर्माता एकता कपूर की फिल्म 'फ्रेडी' से जुड़े हैं।
पंकज पराशर की फिल्म 'चालबाज इन लंदन' में श्रद्धा अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। उन्हें अमर कौशिक की 'स्त्री 2' में भी देखा जाएगा। इसमें राजकुमार राव लीड रोल में हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
मुराद के प्रोडक्शन की आखिरी फिल्म 'भूल भुलैया 2' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। इसमें कार्तिक भी नजर आए थे। उनकी फिल्म 'एनिमल' की शूटिंग खत्म हो चुकी है, जो अगले साल दर्शकों के बीच आएगी।