'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक आर्यन ने ली मोटी रकम, जानिए सभी कलाकारों की फीस
फिल्म 'चंदू चैंपियन' काफी समय से चर्चा में है। ट्रेलर रिलीज होने के बाद से इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता चरम पर थी। फिल्म के हीरो कार्तिक आर्यन हैं, जो आजकल अपनी इसी फिल्म के प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। वह आए दिन फिल्म से जुड़े नए-नए खुलासे कर रहे हैं। अब आखिरकार 'चंदू चैंपियन' 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं इेस फिल्म के लिए किस सितारे को कितनी फीस मिली है।
कार्तिक आर्यन
कार्तिक इस फिल्म में मुरलीकांत पेटकर की भूमिका निभा रेहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने फिल्म के लिए सबसे ज्यादा 25 करोड़ रुपये लिए हैं। चंदू चैंपियन के किरदार में खुद को ढालने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की है। जहां कार्तिक ने फिल्म में अपनी भूमिका के साथ इंसाफ करने के लिए अपना 18 किलो वजन घटाया, वहीं कार्तिक ने 14 महीने तक मराठी में डायलॉग भी सीखे। इसके अलावा 14 महीने तक बॉक्सिंग की ट्रेनिंग ली।
राजपाल यादव
अभिनेता राजपाल यादव फिल्मों में अपनी मौजूदगी से जान डाल देते हैं। कुछ मिनटों के किरदार में ही वो कमाल कर जाते हैं। अब अभिनेता 'चंदू चैंपियन' में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। कार्तिक के बाद फिल्म के लिए सबसे ज्यादा रकम पाने वाले कलाकारों मे वह दूसरे स्थान पर हैं। उन्हें अपनी भूमिका के लिए 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। राजपाल को उम्मीद है कि फिल्म में लोग उन्हें पसंद करेंगे।
अन्य कलाकार
पिछली बार श्रेयस तलपड़े के साथ फिल्म 'कर्तम भुगतम' में नजर आए अभिनेता विजय राज भी इसका हिस्सा हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए उन्हानें निर्माताओं से 70 लाख रुपये मिले हैं। अभिनेता यशपाल शर्मा और शाहिद कपूर की वेब सीरीज 'फर्जी' में नजर आने वाले अभिनेता भुवन अरोड़ा को भी 30 लाख रुपये दिए गए हैं। कबीर खान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
किसकी कहानी है 'चंदू चैंपियन'?
'चंदू चैंपियन'देश के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण जीतने वाले मुरलीकांत पेटकर के जीवन पर आधारित है। हमेशा कॉमिक और रोमांटिक रोल करने वाले कार्तिक पहली बार किसी बायोपिक फिल्म में दिखे हैं। मुरलीकांत की भूमिका में उनकी मेहनत साफ झलकती है। कार्तिक की फिल्म में काफी तारीफ हो रही है। चर्चा है कि संजीदा फिल्मों के शौकीनों को यह फिल्म कतई निराश नहीं करेगी। इसमें एक ऐसे आदमी की कहानी है, जो इतिहास के पन्नों में कहीं खो गया था।