
कार्तिक आर्यन को हर हिट फिल्म के बाद मिलती है गाड़ी, जानिए उनका कार का कलेक्शन
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं।
यह फिल्म 29 जून को रिलीज हुई थी।
इस बीच हाल ही में कियारा ने खुलासा किया था कि हर हिट फिल्म के बाद निर्माता कार्तिक को तोहफे में चमचमाती गाड़ी देते हैं।
कियारा की इस बात का कार्तिक ने काफी मजेदार जवाब दिया। उन्होंने कहा, "इसलिए ही मेरा नाम कार-तिक है।"
कलेक्शन
ऐसा है कार्तिक का कार कलेक्शन
कार्तिक की फिल्म 'भूल भुलैया 2' के ब्लॉकबस्टर होने के बाद भूषण कुमार ने उन्हें कार गिफ्ट की थी।
इस खबर की पुष्टि खुद कार्तिक ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए दी थी।
कार्तिक के कार कलेक्शन की बात करें तो उनके पास BMW 5 सीरीज 520D (85 लाख रुपये), मैकलारेन GT 3, मिनी कूपर S (45.50 लाख रुपये), लेम्बोर्गिनी उरुस कैप्सूल (3.45 करोड़ रुपये) और पोर्श 718 बॉक्सस्टर (1.36 करोड़ रुपये) जैसी कई लग्जरी गाड़ियां हैं।