'दोस्ताना 2' और 'फ्रेडी' के बाद एक और फिल्म से बाहर हुए कार्तिक आर्यन- रिपोर्ट
कार्तिक आर्यन फिल्म जगत के चर्चित अभिनेता हैं। इन्होंने बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में अभिनय किया है। हाल के दिनों में कार्तिक के हाथ से कई फिल्में निकल गई हैं। खबरों की मानें तो करण जौहर की 'दोस्ताना 2' और शाहरुख खान की 'फ्रेडी' के बाद कार्तिक एक और फिल्म से बाहर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वह आनंद एल राय की एक गैंगस्टर फिल्म का हिस्सा थे। यह आनंद का अनटाइटल प्रोजेक्ट है।
फिल्म के लिए अंतिम स्तर पर चल रही थी बातचीत
हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक को आनंद की एक गैंगस्टर ड्रामा फिल्म के लिए कास्ट किया गया था। अब वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। एक सूत्र ने कहा, "कार्तिक की आनंद से अंतिम स्तर पर बातचीत चल रही थी। उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ ली थी और इसका नैरेशन भी सुन लिया था। इससे पहले कि वह फिल्म को साइन करते, आगे बात नहीं बन पायी। इस फिल्म का निर्देशन आनंद के असिस्टेंट करने वाले थे।"
फिल्म के लिए कार्तिक को नहीं किया गया था फाइनल
फरवरी में कार्तिक को फिल्ममेकर के मुंबई ऑफिस के बाहर देखा गया था, तभी उनके फिल्म में शामिल होने की खबरें आई थीं। आनंद ने बताया कि फिल्म के लिए कार्तिक को फाइनल नहीं किया गया था। उन्होंने कहा, "फिल्ममेकर के तौर पर हम कई स्क्रिप्ट पर काम करते हैं और इसे कई कलाकारों को दिखाते हैं। अप्रोच करने का मतलब नहीं होता कि आप किसी को साइन कर चुके हैं।"
कार्तिक को रिप्लेस करेंगे आयुष्मान खुराना
कार्तिक के फिल्म से बाहर होने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। खबरों की मानें तो इस फिल्म में अभिनेता आयुष्मान खुराना कार्तिक को रिप्लेस कर सकते हैं। एक सूत्र ने कहा, "आनंद अब आयुष्मान के साथ इस फिल्म को करने की सोच रहे हैं। उनके साथ वह पहले 'शुभ मंगल सावधान (2017)' और 'शुभ मंगल ज्यादा सावधान (2020)' जैसी फिल्में बना चुके हैं। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी जब वह फिल्म में शामिल हो जाएंगे।"
हाल में 'दोस्ताना 2' और 'फ्रैडी' से बाहर हुए कार्तिक
हाल में कार्तिक फिल्म 'दोस्ताना 2' के प्रोजेक्ट से बाहर हुए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कार्तिक ने 'दोस्ताना 2' की 20 दिन की शूटिंग पूरी कर ली थी। कार्तिक के गैरपेशेवर रवैये के चलते उन्हें फिल्म से हटाने का फैसला किया गया था। वह फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव चाहते थे। कार्तिक ने 'फ्रेडी' साइन करने के बाद इसकी कहानी में भी बदलाव की मांग की थी, जिसके बाद प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें बाहर कर दिया था।
इन फिल्मों में दिखेंगे कार्तिक
कार्तिक के कामकाज की बात करें तो उन्हें इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। वह अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चा में हैं। इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आने वाली हैं। वह संजय लीला भंसाली की 'हीरा मंड़ी' में भी नजर आएंगे। कार्तिक अपनी आगामी फिल्म 'धमाका' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह लक्ष्मण उतेकर की 'लुका छुपी 2' में भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे।