
'दोस्ताना 2' के बाद शाहरुख की फिल्म से बाहर हुए कार्तिक, लौटाए दो करोड़ रुपये
क्या है खबर?
बीते कुछ समय से कार्तिक आर्यन के सितारे गर्दिश में हैं। उन्हें एक के बाद एक झटके लग रहे हैं।
पहले उन्हें करण जौहर की फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर किया गया और अब कार्तिक को शाहरुख खान की फिल्म 'गुडबाय फ्रेडी' से भी बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।
शाहरुख से भी उनका दोस्ताना टूट गया है। यह खबर कार्तिक के फैंस को और भी बुरी लग सकती है।
आइए जानते हैं कार्तिक के फिल्म छोड़ने का कारण।
रिपोर्ट
कार्तिक ने की थी कहानी में बदलाव की मांग
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक कार्तिक के शाहरुख की फिल्म से बाहर होने की वजह वही है, जो करण जौहर की 'दोस्ताना 2' को लेकर थी।
कार्तिक ने 'गुडबाय फ्रेडी' साइन करने के बाद इसकी कहानी में बदलाव की मांग की थी, जिसके बाद प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें बाहर कर दिया।
फिल्म छोड़ने के बाद कार्तिक ने प्रोडक्शन हाउस को दो करोड़ रुपये की साइनिंग अमाउंट भी लौटा दी है। अब फिल्म के लिए नया हीरो खोजा जा रहा है।
आलोचना
सोशल मीडिया पर शाहरुख भी आए लोगों के निशाने पर
अब इस मामले ने सोशल मीडिया पर बवाल खड़ा कर दिया है। लोगों का कहना है कि कार्तिक को बााहरी होने की कीमत चुकानी पड़ रही है।
कुछ का कहना है कि कार्तिक के साथ जानबूझकर सुशांत सिंह राजपूत जैसा बर्ताव किया जा रहा है। लोग अब करण के साथ-साथ शाहरुख को भी जमकर सुना रहे हैं।
उनका कहना है कि दोनों ने मिलकर कार्तिक के साथ बहुत गलत किया है। कुछ लोग इसे करण का गेम बता रहे हैं।
जानकारी
इस साल जून में शुरू होने वाली थी फिल्म की शूटिंग
'गुडबाय फ्रेडी' एक सोशल कॉमेडी फिल्म है, जिसकी घोषणा कुछ समय पहले ही की गई थी। फिल्म की शूटिंग इस साल जून में शुरू होनी थी।
इस फिल्म का निर्माण शाहरुख खान की प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज के बैनर तले किया जा रहा है और अजय बहल इसके निर्देशन की बागडोर संभाल रहे हैं।
फिल्म के लीड हीरो के लिए कार्तिक का चयन हुआ था और कैटरीना कैफ फिल्म में उनकी हीरोइन थीं।
जानकारी
शाहरुख के दीवाने रहे हैं कार्तिक
कार्तिक, शाहरुख के बहुत बड़े फैन हैं। असल में कार्तिक को हीरो बनने की प्रेरणा शाहरुख से ही मिली है। कार्तिक अपने कमरे में शाहरुख के पोस्टर लगाकर रखते थे। ऐसे में शाहरुख की फिल्म से बाहर होने के बाद वह बेशक बेहद आहत होंगे।
कारण
'दोस्ताना 2' से भी बाहर हुए थे कार्तिक
कार्तिक ने करण की फिल्म 'दोस्ताना 2' की 20 दिन की शूटिंग पूरी कर ली थी और उसके बाद इस फिल्म से उनका पत्ता कट गया।
खबर थी कि कार्तिक के गैरपेशेवर रवैये के चलते उन्हें फिल्म से हटाने का फैसला किया गया। वह फिल्म की कहानी में कुछ बदलाव चाहते थे।
अफवाहें थीं कि 'दोस्ताना 2' के सेट पर कार्तिक के नखरे तब शुरू हुए, जब से उन्होंने फिल्म की मुख्य अभिनेत्री जाह्नवी से कथित तौर पर ब्रेकअप किया।
वर्कफ्रंट
ये हैं कार्तिक की आने वाली फिल्में
कार्तिक जल्द ही अनीस बाज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है। वह साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'आला वैकुंठापुरामुलू' के रीमेक में भी नजर आएंगे।
कार्तिक, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरा मंड़ी' में नजर आने वाले हैं। वह फिल्म 'धमाका' को लेकर भी सुर्खियों में हैं।
इसके अलावा वह फिल्म 'लुका छुपी 2' में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।