
कार्तिक आर्यन ने जन्मदिन पर किए सिद्धिविनायक मंदिर के दर्शन, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता कार्तिक आर्यन आज (22 नवंबर) अपना 33वां जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर वह हाल ही में मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने बप्पा की पूजा-अर्चना की और भक्ति में लीन नजर आए।
इस दौरान कार्तिक अपने प्रशंसकों से मिले और उनके साथ ढेर सारी तस्वीरें भी खींचीं। मंदिर से बाहर आते वक्त कार्तिक के गले में भगवा स्कार्फ दिखा।
सोशल मीडिया पर अभिनेता का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक
इन दिनों कार्तिक अपनी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म 'चंदू चैंपियन' को लेकर चर्चा में हैं, जो अगले साल ईद के मौके पर यानी 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसके अलावा वह 'भूल भुलैया 3', 'कैप्टन इंडिया' और 'आशिकी 3' जैसी फिल्मों में नजर आएंगे।
जन्मदिन के खास मौके पर कार्तिक ने अपनी नई फिल्म का ऐलान किया है, जिसके निर्माण के लिए करण जौहर और एकता कपूर ने हाथ मिलाया है।
यह फिल्म 15 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी।