करण जौहर ने किया कार्तिक आर्यन के साथ नई फिल्म का ऐलान, एकता भी आईं साथ
क्या है खबर?
पिछले काफी समय से खबरें आ रही थीं कि कार्तिक आर्यन निर्माता करण जौहर के साथ काम करने वाले हैं।
'दोस्ताना 2' को लेकर उनके बीच विवाद जरूर हुआ था, लेकिन फिर दोनों के बीच सबकुछ ठीक हो गया और करण ने कार्तिक के साथ एक नई फिल्म बनाने का फैसला किया।
अब कार्तिक के जन्मदिन के मौके पर करण ने अपनी इस फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। एकता कपूर भी इस फिल्म से जुड़ी हैं।
बग्रब्र
धर्मा प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर किया ये पोस्ट
एक्स पर करण की धर्मा प्रोडक्शंस की तरफ से किए गए पोस्ट में लिखा गया है, 'लाइट्स, कैमरा और सरप्राइज। हम एक नई कहानी की घोषणा करते हुए रोमांचित हैं, जिसे धर्मा प्रोडक्शंस और बालाजी टेलीफिल्म्स का साथ मिल गया है। कार्तिक आर्यन अभिनीत और संदीप मोदी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है। फिल्म 15 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी।'
करण, एकता के साथ मिलकर इस फिल्म का निर्माण करने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Lights, camera and…surprise!🎬
— Dharma Productions (@DharmaMovies) November 22, 2023
We are thrilled to announce a new story brewing that has found a home with Dharma Productions & Balaji Telefilms. Starring Kartik Aaryan and directed by Sandeep Modi, this yet to be titled film will be released on 15th August, 2025. Stay tuned!… pic.twitter.com/uRC4vHLDfm
खुशी
कार्तिक ने यूं जताया उत्साह
कार्तिक ने फिल्म की घोषणा कर इंस्टाग्राम पर लिखा, 'हमारे गौरवशाली भारतीय इतिहास का शौर्य और बलिदान से भरा एक अविस्मरणीय अध्याय अब मेरे जीवन का हिस्सा बनने जा रहा है। यह विषय मेरे दिल के करीब है... बेहद प्रतिभाशाली संदीप मोदी और पावरहाउस करण जौहर, एकता कपूर के साथ एक नई यात्रा शुरू करने के लिए बेहद गौरवान्वित और उत्साहित हूं।'
करण ने खुद अपनी इस फिल्म का ऐलान कर कार्तिक को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दी हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
कार्तिक की इस फिल्म की कमान संदीप संभाल रहे हैं, जो अपनी शॉर्ट फिल्म 'बेस्ट फ्रेंड्स फोरएवर' के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके हैं। हालांकि, उन्हें असली लोकप्रियता वेब सीरीज 'द नाइट मैनेजर' ने दिलाई, जिसमें अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर नजर आए।
फिल्म
'दोस्ताना 2' में साथ आते-आते रह गए करण-कार्तिक
कार्तिक और करण 2008 में जॉन अब्राहम, प्रियंका चोपड़ा और अभिषेक बच्चन अभिनीत फिल्म 'दोस्ताना' के सीक्वल पर साथ काम करने वाले थे।
इस फिल्म में कार्तिक के साथ जाह्नवी कपूर नजर आने वाली थी और इसकी शूटिंग भी शुरू हो गई थी।
करीब 20 दिन की शूटिंग के बाद कार्तिक और धर्मा प्रोडक्शन के बीच अनबन हो गई और अभिनेता को फिल्म से बाहर कर दिया गया। उसके बाद ही करण के साथ उनका विवाद खूब चर्चा में रहा।
आगामी फिल्में
कार्तिक इन फिल्मों में भी आएंगे नजर
कार्तिक जल्द ही फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आएंगे। इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला तो निर्देशक कबीर खान हैं। फिल्म में वह एक असल खिलाड़ी की प्रेरणादायी कहानी दर्शकों के बीच पेश करेंगे।
इसके अलावा अनुराग बसु की 'आशिकी 3' कार्तिक के खाते से जुड़ी है। अनीस बाज्मी की 'भूल भुलैया 3' और निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में भी कार्तिक मुख्य भूमिका निभाएंगे।
'ड्रीम गर्ल 2' के निर्देशक राज शांडिल्य की एक कॉमेडी फिल्म भी उनके पास है।