'स्कूप' की सफलता पर करिश्मा ने दी प्रतिक्रिया, बोलीं- बॉलीवुड के दिग्गजों ने मेरी तारीफ की
क्या है खबर?
छोटे पर्दे की मशूहर अभिनेत्री करिश्मा तन्ना इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'स्कूप' की सफलता का आनंद उठा रही हैं। इसका निर्देशन हंसल मेहता ने किया है।
'स्कूप' का प्रीमियर 2 जून से OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किया गया था और इसे दर्शकों और समीक्षकों द्वारा बेहतरीन प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
अब 'स्कूप' की सफलता पर करिश्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। इसके साथ अभिनेत्री ने खुलासा किया बॉलीवुड के दिग्गज उन्हें लगातार संपर्क कर रहे हैं।
करिश्मा
करिश्मा ने कही ये बात
बॉलीवुड लाइफ को करिश्मा ने बताया, "अनुराग कश्यप से लेकर महेश भट्ट तक सभी लोग ने मेरे ऑटोग्राफ लिए हैं। मेरे सभी दोस्तों ने पूछा, 'इतने सालों से तुम कहां थीं करिश्मा।' मैं बहुत खुश हूं। अनुराग और महेश सर ने मेरी जमकर तारीफ की है। मैं सभी की आभारी हूं।"
'स्कूप' में करिश्मा के अलावा प्रोसेनजीत चटर्जी और हरमन बावेजा भी अहम भूमिकाओं में हैं।
'स्कूप' की कहानी 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या पर आधारित है।