
हंसल मेहता की 'स्कूप' का नया वीडियो आया समाने, इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
हंसल मेहता इन दिनों अपनी आने वाली वेब सीरीज 'स्कूप' को लेकर चर्चा में हैं, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसमें अभिनेत्री करिश्मा तन्ना मुख्य भूमिका में हैं, सीरीज में वह पत्रकार जागृति पाठक का किरदार निभा रही हैं।
अब निर्माताओं ने सीरीज 'स्कूप' का नया वीडियो साझा किया है, जिसे दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।
'स्कूप' का प्रीमियर 2 जून को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा।
स्कूप
'स्कूप' में नजर आएंगे ये कलाकार
नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'स्कूप' का नया वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'जितनी बड़ी महत्वाकांक्षा, उतना बड़ा जोखिम। क्या सुर्खियों के लिए पीछा करती जागृति को ही सुर्खियां बना देगा?'
वेब सीरीज 'स्कूप' की कहानी साल 2011 में पत्रकार ज्योतिर्मय डे की हत्या और मामले में आरोपी पत्रकार जिग्ना वोरा पर आधारित है।
'स्कूप' में करिश्मा के अलावा प्रोसेनजीत चटर्जी और हरमन बावेजा भी अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Bigger the ambition, bigger the risk. Will Jagruti's pursuit for the headlines make her one?
— Netflix India (@NetflixIndia) May 30, 2023
Follow her story in @mehtahansal’s #Scoop, arrives on June 2nd. pic.twitter.com/o5uHKN3cM5