LOADING...
करीना कपूर बोलीं- 'पू' एक बेहतरीन किरदार था, फिर से नहीं बनाना चाहिए
करीना बोलीं- कोई नहीं निभा सकता 'पू' का किरदार

करीना कपूर बोलीं- 'पू' एक बेहतरीन किरदार था, फिर से नहीं बनाना चाहिए

Mar 29, 2023
05:03 pm

क्या है खबर?

'कभी खुशी कभी गम' को रिलीज हुए 22 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी लोगों के बीच करीना कपूर का 'पू' किरदार काफी चर्चा में रहता है। 22 साल बाद भी करीना का ये किरदार लोगों के जहन में है और लोग अक्सर 'पू' की नकल करते हुए नजर आते हैं। अब न्यूज18 संग बातचीत के दौरान करीना ने कहा कि कोई भी 'पू' का किरदार नहीं निभा सकता है और ना ही इसे रीक्रिएट किया जाना चाहिए।

बयान

करीना कपूर ने कही ये बात

करीना ने कहा, "पू एक बेहतरीन किरदार था। कुछ रोल को छूना नहीं चाहिए। वो जैसे है उन्हें वैसे ही प्यार किया जाना चाहिए। कोई भी पू का रोल नहीं कर सकता है और ऐसा करना भी नहीं चाहिए।" करीना पिछली बार 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आई थीं, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली। अब करीना 'द क्रू' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं। इसमें वह कृति सैनन और तब्बू जैसी अभिनेत्रियों के साथ नजर आएंगी।