
करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर' का पहला पोस्टर जारी, कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी
क्या है खबर?
करीना कपूर को पिछली बार फिल्म 'जाने जान' में देखा गया था, जो नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।
आने वाले दिनों में करीना एक और मिस्ट्री फिल्म 'द बकिंघम मर्डर' में नजर आएंगी, जिसका निर्देशन हंसल मेहता द्वारा किया जा रहा है।
अब 'द बकिंघम मर्डर' से करीना कपूर की पहली झलक सामने आ चुकी है, जिसमें वह बेहद दमदार अवतार में नजर आ रही हैं।
'द बकिंघम मर्डर' में करीना का ऐसा किरदार है, जैसा उन्होंने पहले कभी नहीं निभाया।
द बकिंघम मर्डर
BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है प्रीमियर
'द बकिंघम मर्डर' में करीना एक दमदार पुलिसकर्मी की भूमिका में दिखेंगी।
इस फिल्म का प्रीमियर हाल ही में 67वें BFI लंदन फिल्म फेस्टिवल में हो चुका है।
'द बकिंघम मर्डर्स' एक जासूस मां जसमीत भामरा की कहानी है, जो इंग्लैंड के एक छोटे शहर में 10 वर्षीय बच्चे की हत्या की जांच करती है।
फिल्म का निर्माण करीना ने एकता कपूर के साथ मिलकर किया है।