Page Loader
करीना कपूर बोलीं- सिक्स पैक एब्स से आप स्टार नहीं बनने वाले
करीना कपूर ने की स्टारडम पर बात

करीना कपूर बोलीं- सिक्स पैक एब्स से आप स्टार नहीं बनने वाले

Dec 19, 2023
12:45 pm

क्या है खबर?

करीना कपूर पिछली बार फिल्म 'जाने जान' में दिखी थीं, जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसके जरिए उन्होंने OTT पर अपनी शुरुआत की थी। हालांकि, उनकी इस फिल्म को दर्शकों व समीक्षकों से कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली। आने वाले दिनों में अभिनेत्री एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। हाल ही में उन्होंने इंडस्ट्री में समय के साथ बदलते मापदंडों पर बात की और बताया कि स्टारडम के लिए असल में क्या जरूरी है।

दो टूक

"सिक्स पैक एब्स से आप स्टार नहीं बनने वाले"

फिल्म कंपैनियन को दिए ताजा इंटरव्यू में करीना ने कहा, "एक अच्छा अभिनेता होना और एक बड़ा सितारा होना दोनों साथ-साथ चलते हैं। यदि आप महान हैं, प्रतिभाशाली हैं और लोगों ने आपको पसंद किया है, आपसे जुड़े हुए हैं तो स्टारडम आपके पीछे-पीछे आएगा।" उन्होंने कहा, "ऐसा नहीं है कि अरे उसके सिक्स-पैक एब्स हैं, वह बहुत हॉट लग रहा है तो वह एक बड़ा स्टार है। अब वो जमाना गया, जब स्टारडम के लिए लुक मायने रखता था।"

तरीका

बताया बॉलीवुड में टिके रहने का फॉर्मूला

अभिनेत्री बोलीं, "अरे प्लीज यार। कभी-कभार मुझे उन अभिनेताओं से कहने का मन करता है कि कृपया पहले अपनी टी-शर्ट पहनें। मैं आपको और ऐसे नहीं देख सकती।" करीना के मुताबिक, जब उनके दादा राज कपूर, चाचा ऋषि कपूर और पिता रणधीर कपूर बॉलीवुड में सक्रिय थे, तब से अब समय काफी बदल गया है। उनका कहना है कि अगर अब आप एक अच्छे अभिनेता या कलाकार हैं तो आप लंबे समय तक इंडस्ट्री में टिके रहेंगे।

दिल की बात

सैफ की इस बात से होती है करीना को चिढ़

करीना ने पति सैफ अली खान पर भी बात की। उन्होंने बताया, "सैफ मुझे मेरे दायरे और छवि से बाहर कुछ अलग करने के लिए प्रेरित करते हैं और जोखिम उठाने की हिम्मत देते हैं।" उन्होंने बताया, "सैफ काफी सिनेमाई दिमाग वाले हैं, क्योंकि वह बहुत सारी फिल्में देखते हैं है। सैफ जोखिम लेने वाला व्यक्ति रहे हैं। वह बहुत पढ़ते हैं। सुबह 2 या 3 बजे कई अभिनेताओं के साक्षात्कार देखते हैं और मुझे चिढ़ होती है।"

मूकू

"सैफ कहते हैं लोगों की बातें मत सुनो"

करीना का कहना है कि सैफ सुबह-सवेरे खबरें खुद भी पढ़ते हैं और उन्हें भी जगा देते हैं। हालांकि, वह उनकी तरह बिल्कुल नहीं हूं। उन्होंने कहा, "वह मुझे मेरी सीमाओं से परे कुछ करने के लिए प्रेरित करते हैं। मुझसे कहते हैं, 'मुझे नहीं लगता कि तुम्हें यह करना चाहिए, वो करो ना, सुजॉय घोष और हंसल मेहता जैसे निर्देशकों के साथ काम करो, उस दायरे से बाहर निकलो और लोगों की बात मत सुनो।"

जानकारी

करीना की आने वाली फिल्में

इंडस्ट्री में अपने अलहदा अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली करीना जल्द ही हंसल की फिल्म 'बकिंघम मर्डर्स' में नजर आएंगी। इसके अलावा वह रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। इसमें वह जोरदार एक्शन करती दिखाई देंगी।