Page Loader
करीना कपूर खान भी बनीं निर्माता, एकता कपूर के साथ मिलकर बनाएंगी ये फिल्म
एकता कपूर के साथ मिलकर फिल्म बनाएंगी करीना कपूर खान

करीना कपूर खान भी बनीं निर्माता, एकता कपूर के साथ मिलकर बनाएंगी ये फिल्म

Aug 10, 2021
09:34 am

क्या है खबर?

यूं तो करीना कपूर खान की निर्माता बनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी। उन्हें यही कहते सुना गया है कि पर्दे के पीछे काम करना उनके बस की बात नहीं है, लेकिन लगता है अनुष्का शर्मा, प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत जैसी अभिनेत्रियों को देख अब करीना की प्रोड्यूसर बनने की इच्छा जाग गई है। वह भी निर्माता बनने जा रही हैं। उन्होंने इस खबर की पुष्टि कर दी है। आइए जानते हैं करीना ने क्या कुछ कहा।

बयान

मैं एकता कपूर के साथ उनकी फिल्म में निर्माता बनने जा रही हूं- करीना

मिड डे से बात करते हुए करीना ने इस खबर की पुष्टि की है कि वह निर्माता की टोपी पहनने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा, "मैं एकता कपूर के साथ उनकी एक फिल्म में निर्माता बनने जा रही हूं और बेहद उत्साहित हूं। मैं हमेशा से हंसल मेहता की फिल्मों की बहुत बड़ी प्रशंसक रही हूं। उनके साथ पहली बार काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह फिल्म बेशक बेहद खास होने वाली है।"

जानकारी

ब्रिटेन में हुई एक घटना पर आधारित है फिल्म

यह एक थ्रिलर फिल्म है, जो फिल्म ब्रिटेन में हुई एक घटना पर आधारित होगी। फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है। इस फिल्म का निर्देशन 'शाहिद', 'सिटीलाइट्स', 'छलांग' और 'अलीगढ़' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हंसल मेहता करेंगे।

पुरानी फिल्में

एकता के साथ पहले भी काम कर चुकी हैं करीना

करीना ने सस्पेंस थ्रिलर जैसी फिल्में अपने करियर में ना के बराबर की हैं। उनके सबसे सफल थ्रिलर फिल्में 'अजनबी' और 'तलाश' हैं। करीना इससे पहले एकता कपूर के साथ फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में काम कर चुकी हैं। यह फिल्म बालाजी टेलीफिल्म्स ने प्रोड्यूस की थी, जो कि बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। शायद यही वजह है कि करीना ने यह फैसला लेने में बिल्कुल भी देरी नहीं की, क्योंकि उन्हें एकता पर भरोसा है।

जानकारी

फिल्म में अभिनय भी करेंगी करीना

हंसल मेहता ने फिल्म के बारे में कहा, "हम करीना के साथ एक शानदार सस्पेंस थ्रिलर लेकर आ रहे हैं। इसमें करीना अभिनय भी करेंगी और उनका किरदार उनकी प्रतिभा के साथ खरा उतरेगा। मैं करीना और एकता के साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं।" दूसरी तरफ एकता की मानें तो करीना स्टार पावर का एक बेहतरीन उदाहरण हैं। हंसल मेहता के बारे में एकता ने कहा कि उनका कहानी कहने का तरीका लाजवाब है।

फिल्में

ये हैं करीना की आने वाली फिल्में

करीना जल्द ही करीना फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में आमिर खान के साथ मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी, जो सुपरहिट हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक है। वह करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। चर्चा थी कि करीना इस साल अक्टूबर से 'तख्त' की शूटिंग शुरू कर सकती हैं। हालांकि, अभी यह खबर पुख्ता नहीं हुई है। इसके अलावा फिल्म 'वीरे दी वेडिंग 2' भी करीना के खाते से जुड़ी है।