करीना कपूर ने बहन करिश्मा से तुलना पर दिया ये जवाब, बोलीं- उनकी कोई बराबरी नहीं
क्या है खबर?
बॉलीवुड में कपूर बहनों का जलवा खूब देखने को मिलता है। जहां करिश्मा कपूर 90 के दशक की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार थीं, वहीं करीना कपूर खान भी दर्शकों के दिलों की धड़कन बनकर रही हैं।
करिश्मा-करीना ने इंडस्ट्री पर अपने-अपने वक्त में राज किया है और दोनों का खुमार आज भी है, लेकिन बेबो (करीना) की तुलना अक्सर लोलो करिश्मा) से की जाती है।
ऐसे में हाल ही में एक साक्षात्कार में करीना ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
करीना कपूर
करीना ने कैसे किया करिश्मा की छाया में काम
बी-टाउन की गोसिप क्वीन कही जाने वाली करीना यूं तो हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन आज अभिनेत्री के चर्चा में आने की वजह उनके द्वारा उनकी बहन करिश्मा से की जाने वाली तुलना पर दिया जवाब बना।
बेबो ने हाल ही में फोर्ब्स इंडिया को दिए इंटरव्यू में अपनी सुपरस्टार बहन की छाया में अपने करियर को आगे बढ़ाने पर खुलकर बात की। अभिनेत्री ने यह भी बताया कि कैसे वह इन तुलनाओं से निपटीं।
बेबो
करीना ने करिश्मा के स्टारडम को स्वीकारा
जब करीना से तुलनाओं से निपटने और अपनी खुद की पहचान बनाने के बारे में सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "बेशक करिश्मा 90 के दशक की सबसे प्रिय अभिनेत्री थीं। आज भी ऐसी कोई पार्टी नहीं है, जो करिश्मा-गोविंदा-सलमान खान के गाने के बिना होती हो।"
करीना ने करिश्मा की लोकप्रियता को स्वीकार किया। यहां तक कि इस इंटरव्यू में करीना ने यह भी स्वीकार किया कि उन्हें इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाने में काफी परेशानी हुई थी।
करीना-करिश्मा
कभी नहीं चाहती थीं बहन से तुलना
अपने करियर को लेकर करीना क्या सोचती थीं, इस पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि वह इतनी बड़ी स्टार थीं, जिनके जैसी मैं हमेशा थी, लेकिन मैं सोचती थी कि मैं कैसे अलग बनूंगी? वजह यह कि उनके पास बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग थी, जिसके लिए हम तरसते हैं।"
करीना बोलीं, "मेरा करियर करिश्मा से बहुत अलग रहा है। मैं यह कभी नहीं चाहती थी कि मेरी तुलना उनसे की जाए, क्योंकि वह बहुत शानदार थीं।"
करीना की फिल्में
इन फिल्मों में देखने को मिलेगा करीना का जलवा
करीना की फिल्मों की बात करें तो वह आखिरी बार 'जाने जान' में नजर आई थीं। इस मर्डर मिस्ट्री फिल्म से अभिनेत्री ने OTT पर कदम रसस था। सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित इस फिल्म में विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
बेबो के पास 'नेटफ्लिक्स' की 'द बकिंघम मर्डर्स' और मल्टी-स्टारर फिल्म 'द क्रू' सहित कई फिल्में हैं। इनके अलावा अभिनेत्री जल्द ही रोहित शेट्टी की 'सिंघम अगेन' में भी नजर आएंगी।