LOADING...
सैफ अली खान पपराजियों के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई, घर तक पहुंचने पर हुए आगबबूला 
पपराजियों पर कानूनी कार्रवाई करेंगे सैफ-करीना

सैफ अली खान पपराजियों के खिलाफ करेंगे कानूनी कार्रवाई, घर तक पहुंचने पर हुए आगबबूला 

Mar 04, 2023
11:15 am

क्या है खबर?

फिल्मी हस्तियों की निजता और उसका हनन अकसर चर्चा में रहता है। सेलिब्रिटी की तस्वीरें लेने के लिए अकसर पपराजी हद से आगे बढ़ जाते हैं। कभी निजी समारोह में ताक-झांक करना तो कभी तस्वीरों के लिए गाड़ी का पीछा करना, मीडिया की सीमा पर अकसर बहस होती है। शुक्रवार को सैफ अली खान और करीना कपूर की तस्वीरें लेने के लिए पपराजी उनके घर तक पहुंच गए। अब उन पर कानूनी कार्रवाई की बात सामने आई है।

खबर

चौकीदार पर भी हुई कार्रवाई

शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा था, जिसमें पपराजी सैफ और करीना के घर के परिसर में घुस गए थे। उन्हें देखकर सैफ भड़क गए। सैफ ने इसपर गंभीर कदम उठाने का फैसला किया है। बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, पपराजी पर कानूनी कार्रवाई करने की योजना है। बिल्डिंग के चौकीदार पर भी कार्रवाई करते हुए उसे हटा दिया गया है। सैफ के घर में पहले भी इस तरह की घटना हो चुकी है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

फोटोग्राफर पर भड़के सैफ

Advertisement

बयान

सैफ ने पहले कही थी यह बात

सैफ ने एक पुराने बयान में कहा था, "फोटोग्राफर्स के साथ हमारी आपसी समझ थी। वे हमें एयरपोर्ट और अन्य सार्वजनिक जगहों पर क्लिक कर सकते हैं, लेकिन घर या स्कूल के बाहर नहीं। अब वो हमारे घर में फिर से आ गए। मुझे उन्हें याद दिलाने की जरूरत है कि क्या तय हुआ था। मैं समझता हूं कि यह उनका काम है, लेकिन वह हमारे घर तक स्टॉक नहीं कर सकते।"

Advertisement

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट के घर से भी ली गई थीं उनकी तस्वीरें

बीते दिनों आलिया भट्ट के घर से उनकी निजी तस्वीरें लीक हुई थीं। आलिया जब अपने घर के लिविंग रूम में बैठी थीं, तो दूर से किसी ने उनकी तस्वीरें ले लीं। आलिया ने सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को साझा करते हुए पूछा था कि आखिर सीमा रेखा कहां है। इसके बाद कई हस्तियां आलिया के समर्थन में आईं और पपराजियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी। इन हस्तियों ने अपने साथ हुए वाकयों का भी जिक्र किया था।

आगामी फिल्में

इन फिल्मों में दिखाई देंगे सैफ और करीना

सैफ पिछली बार 'विक्रम वेधा' में नजर आए थे। इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन के साथ दिखाई दिए थे। उनकी फिल्म 'आदिपुरुष' जून में रिलीज होगी। इस फिल्म में वह विलेन बने हैं। पिछले साल इस फिल्म का टीजर जारी होने के बाद सैफ के लुक की खूब आलोचना हुई थी। वह सुजोय घोष की 'द भक्ति ऑफ सस्पेक्ट एक्स' से डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं। वह हंसल मेहता की एक थ्रिलर फिल्म का भी हिस्सा हैं।

Advertisement