Page Loader
करीना कपूर ने क्यों छोड़ी यश की 'टॉक्सिक'? तारीख था कारण या कुछ और है वजह
करीना कपूर खान ने क्यों छोड़ी यश की 'टॉक्सिक'?

करीना कपूर ने क्यों छोड़ी यश की 'टॉक्सिक'? तारीख था कारण या कुछ और है वजह

लेखन पलक
May 06, 2024
11:30 am

क्या है खबर?

'क्रू' की सफलता के बाद करीना कपूर खान के प्रशंसक उन्हें दक्षिण भारतीय सुपरस्टार यश के साथ उनकी आगामी फिल्म 'टॉक्सिक' में देखने के लिए बेकरार थे। पिछले काफी समय से यह चर्चा जोरों पर थी कि यश की बहन की भूमिका के लिए करीना का नाम लगभग तय है। हालांकि, पिछले दिनों खबर आई कि करीना ने फिल्म छोड़ दी, जिससे सबका दिल टूट गया। लेकिन क्या इसकी वजह तारीखों की दिक्कत है या कुछ और? चलिए जानते हैं।

वजह

तारीख नहीं है करीना के फिल्म छोड़ने की वजह

पिंकविला की एक रिपोर्ट में कुछ दिन पहले दावा किया गया था कि तारीखों में हो रहे टकराव के चलते करीना को 'टॉक्सिक' छोड़नी पड़ी है। हालांकि, अब जो खबर आ रही है वह इस बात का खंडन कर रही है। दरअसल, जूम के अनुसार, यह बात बिल्कुल सच है कि करीना ने 'टॉक्सिक' छोड़ दी है, लेकिन तारीख कभी भी अभिनेत्री के यह फिल्म छोड़ने की वजह नहीं थी। फिल्म को छोड़ने के पीछे उनके किरदार की लंबाई है।

समस्या

क्या है असली समस्या?

सूत्र ने कहा, "क्या तारीख की समस्या? करीना इस समय कोई भी दूसरी फिल्म नहीं कर रही हैं। शूटिंग शुरू होने से पहले ही तारीखें तय हो गई थीं। समस्या तारीखों की नहीं है, समस्या उसकी भूमिका की लंबाई की है। फिल्म में कियारा आडवाणी और श्रुति हासन समेत कई और अभिनेत्रियां हैं। ऐसे में करीना को यकीन नहीं है कि उन्हें अलग दिखने का मौका मिलेगा।" बता दें, इस फिल्म से करीना दक्षिण में कदम रखने जा रही थी।

अफवाह

ऐश्वर्या राय बच्चन बनेंगी यश की बहन?

करीना के फिल्म छोड़ने की खबर आते ही बॉलीवुड गलियारों में इस तरह की चर्चा है कि जो किरदार अभिनेत्री निभाने वाली थी उसके लिए अब निर्माताओं ने ऐश्वर्या राय बच्चन से संपर्क किया गया। ऐश्वर्या ने निर्माताओं से कहा कि वह इस प्रस्ताव के बारे में सोचेंगी, लेकिन उन्होंने कोई भी जवाब नहीं दिया। बता दें, 'टॉक्सिक' भाई-बहन के रिश्ते के इर्द-गिर्द घूमती है। लिहाजा कहानी के हिसाब से फिल्म में बहन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है।

फिल्म

कब रिलीज होगी 'टॉक्सिक'?

'टॉक्सिक' के बारे में बात करें तो यश एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ कियारा को रोमांटिक भूमिका में देखा जाने वाला है। फिल्म में शाहरुख खान भी मेहमान भूमिका निभा सकते हैं। इस फिल्म में दर्शकों को रोमांच के साथ एक्शन का भी जबरदस्त डोज मिलेगा। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। तब तक इसको लेकर क्या अपडेट आएगा यह देखने लायक होगा।