यश की फिल्म 'टॉक्सिक' से बाहर हुईं करीना कपूर, सामने आई ये वजह
पिछले काफी समय से यह चर्चा जोरों पर थी कि करीना कपूर को साउथ के जाने-माने सितारे यश की अगली फिल्म 'टॉक्सिक' में साइन किया गया है। फिल्म में यश की बहन की भूमिका के लिए करीना का नाम लगभग तय था। हालांकि, अब जो खबर आ रही है, उससे बेशक करीना के प्रशंसकों का दिल टूट जाएगा। दरअसल, करीना ने यह फिल्म छोड़ दी है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
करीना ने इसलिए छोड़ी फिल्म
पिंकविला के मुताबिक, तारीखों में हो रहे टकराव के चलते करीना को 'टॉक्सिक' छोड़नी पड़ी है। हालांकि, उन्होंने फिल्म में दिलचस्पी दिखाई थी और यह पुष्टि भी की थी कि वह यश की फिल्म से साउथ में अपना करियर शुरू करने वाली हैं, लेकिन फिलहाल उनकी यह शुरुआत टल गई है। तारीखों की वजह से निर्माताओं के साथ करीना की बात नहीं बनी। लिहाजा उन्होंने फिल्मकारों से बातचीत कर खुद को इस फिल्म से अलग कर दिया है।
नई हीरोइन की तलाश में जुटे निर्माता-निर्देशक
सूत्र ने आगे कहा कि करीना के बाहर होने के बाद निर्माताओं ने इस भूमिका के लिए कई अभिनेत्रियों के साथ बातचीत शुरू कर दी है। 'टॉक्सिक' भाई-बहन के गहरे बंधन के इर्द-गिर्द घूमती है। लिहाजा कहानी के हिसाब से फिल्म में बहन की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। निर्माता किसी ऐसी अभिनेत्री को कास्ट करना चाहते हैं, जो साउथ में भी लोकप्रिय हों। राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके गीतू मोहनदास इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं।
फिल्म में यश के साथ रोमांस करेंगी कियारा
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में यश एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। शाहरुख खान भी इसमें मेहामान भूमिका निभा सकते हैं। इस फिल्म में कियारा आडवाणी को यश के साथ रोमांटिक भूमिका में साइन किया गया है। हालांकि, इसके लिए पहले तृप्ति डिमरी का नाम सामने आ रहा था। इस फिल्म में दर्शकों को रोमांच के साथ एक्शन का भी जबरदस्त डोज मिलेगा। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
अब 'सिंघम अगेन' में नजर आएंगी करीना
करीना को पिछली बार फिल्म 'क्रू' में देखा गया था, जिसमें उनके अभिनय की दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों ने भी तारीफ की। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। अब करीना निर्देशक रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही फिल्म 'सिंघम अगेन' में दिखेंगी। इसमें अजय देवगन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ और अर्जुन कपूर जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म पहले 15 अगस्त को आने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज टल गई है।