Page Loader
करीना ने भाभी आलिया को दी दूसरी बार मां बनने की सलाह, जानें वजह 
करीना कपूर ने आलिया भट्ट को दी ये सालाह

करीना ने भाभी आलिया को दी दूसरी बार मां बनने की सलाह, जानें वजह 

Nov 14, 2023
03:18 pm

क्या है खबर?

करण जौहर का मशहूर शो 'कॉफी विद करण 8' अपनी शुरुआत से ही चर्चा में है।अब तक शो के 3 एपिसोड स्ट्रीम हो चुके हैं, जिसमें रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, सनी देओल-बॉबी देओल और सारा अली खान-अनन्या पांडे ने अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई। अब शो के आगामी एपिसोड में करीना कपूर अपनी भाभी आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगी। पिंकविला के अनुसार, इस दौरान करीना, आलिया को राहा के बाद दूसरा बच्चा पैदा करने की सलाह देती नजर आएंगी।

बयान 

आलिया भट्ट ने कही ये बात

'कॉफी विद करण 8' में आलिया ने बताया कि जब भी उन्हें और रणबीर कपूर को काम से थोड़ा वक्त मिलता है तो वह दोनों राहा के साथ बिताते हैं। उन्होंने कहा, "राहा को लेकर हम दोनों के बीच थोड़ी बहुत लड़ाई भी होती है कि उसके साथ ज्यादा समय कौन बिताएगा?" करीना ने बेहद मजाकिया अंदाज में जवाब दिया और कहा, "यही एक और बच्चा कर लेने का संकेत है। इससे तुम दोनों अलग-अलग के साथ समय बिता पाओगे।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो वीडियो