करीना का हॉलीवुड जाने का कोई इरादा नहीं, बोलीं- 'द बकिंघम मर्डर्स' इसलिए नहीं की
क्या है खबर?
करीना कपूर को पिछली बार फिल्म 'जाने जान' में देखा गया था। इसके जरिए उन्हाेंने OTT पर कदम रखा था। जल्द ही उन्हें निर्देशक रोहित शेट्टी की फिल्म 'सिंघम अगेन' और फिल्म 'द बंकिघम मर्डर्स' में भी देखा जाएगा।
हाल ही में करीना ने अपनी इस फिल्म और करियर पर बात की और साथ ही यह भी बताया कि वह हॉलीवुड का रुख करना चाहती हैं या नहीं।
आइए जानते हैं क्या कुछ बोलीं करीना।
कारण
क्यों की 'द बंकिघम मर्डर्स'?
'द बकिंघम मर्डर्स' की 80 फीसदी शूटिंग अंग्रेजी में और 20 फीसदी शूटिंग हिंदी में हुई है। करीना से पूछा गया कि क्या यह हॉलीवुड की दिशा में उनका अगला कदम है तो वह बोलीं, "जब हंसल मेहता ने मुझसे इसके लिए संपर्क किया तो मैं तुरंत इसका हिस्सा बन गई।"
उन्होंने कहा, "यह कुछ ऐसा है, जो मैंने पहले नहीं किया था। मैं इसके लिए बेहद उत्साहित थी। मैंने हॉलीवुड जाने के इरादे से यह फिल्म नहीं की।"
नई पारी
बतौर निर्माता अपनी शुरुआत कर रहीं करीना
'द बंकिघम मर्डर्स' इसलिए भी खास है, क्योंकि इसके जरिए करीना ने बतौर निर्माता भी अपनी शुरुआत की है।
फिल्म में उनके साथ ऐश टंडन, रणवीर बराड़ और कीथ एलन जैसे दमदार कलाकार हैं। इस फिल्म को जहां हंसल ने निर्देशित किया है, वहीं कहानी असीम अरोड़ा, कश्यप कपूर और राघव राज कक्कड़ ने लिखी है।
शोभा कपूर, एकता कपूर और करीना के साथ मिलकर बालाजी टेलीफिल्म्स और TBM फिल्म्स ने इस फिल्म का निर्माण किया है।
चाह
इस भूमिका को निभाने के लिए तरस रही थीं करीना
करीना आगे बोलीं, "मैं एक एक्टर के रूप में कुछ अलग करना चाहती थी, इसलिए मैंने इस फिल्म के लिए हां की। बड़ी वजह थी कि मैं सीरीज 'मारे ऑफ ईस्ट टाउन' से बेहद प्रभावित थी।"
फिल्म में करीना का किरदार 'मारे ऑफ ईस्ट टाउन' में केट विंसलेट की भूमिका से प्रेरित है। इसमें करीना एक जासूस पुलिसवाली की भूमिका में दिखेंगी। अभिनेत्री कहती हैं कि लंबे समय से वह इस किरदार को निभाने के लिए तरस रही थीं।
अनुभव
कैसा रहा 'द वेस्टलेंडर्स' में काम करने का अनुभव?
करीना ऑडिबल डॉट इन पर मार्वल्स की 'द वेस्टलेंडर्स' लेकर आ रही हैं. इसमें वह ब्लैक विडो की भूमिका निभाएंगी।
'ब्लैक विडो' के भारतीय संस्करण में काम करने के अनुभव पर करीना ने कहा, "अपने अभिनय करियर में यह पहली बार एक बिल्कुल अलग अनुभव रहा। कई घंटों तक माइक के सामने भाव व्यक्त करने की कल्पना मैंने कभी नहीं की थी। कैमरे के बजाय माइक के सामने अभिनय करना बिल्कुल अलग था। यह एक बड़ा आनंददायक अनुभव था।"
जानकारी
'सिंघम अगेन' में दिखेगा एक्शन अवतार
इंडस्ट्री में अपने अलहदा अंदाज के लिए पहचानी जाने वाली करीना 'सिंघम अगेन' को लेकर भी खूब चर्चा में हैं। इसमें वह जोरदार एक्शन करती दिखाई देंगी। अभी तक रोमांस और कॉमेडी करती दिखीं करीना अब बड़े पर्दे पर बंदूक चलाती नजर आएंगी।